मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

By भाषा | Published: October 23, 2021 11:28 AM2021-10-23T11:28:12+5:302021-10-23T11:28:12+5:30

Police registers FIR in case of fire in multi-storey building in Mumbai | मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

मुंबई, 23 अक्टूबर पुलिस ने मध्य मुंबई के करी रोड इलाके में 61 मंजिला इमारत में आग लगने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। घटना में इमारत के 19वें मंजिल से गिरकर एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के मालिक, वहां के निवासियों, अग्नि सुरक्षा रखरखाव ठेकेदार और अन्य के खिलाफ यहां कालाचौकी पुलिस थाना में भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 336 (लापरवाही या गलत कारणों से मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 304 (ए) (मृत्यु का कारण बनना) और महाराष्ट्र अग्नि निवारण और जीवन सुरक्षा उपाय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शुक्रवार पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे वन अविघना पार्क भवन की 19वीं मंजिल पर आग लग गई थी। दमकल विभाग ने इसे लेवल -4 (भीषण) आग की श्रेणी में डाला है। इमारत का 30 वर्षीय सुरक्षा गार्ड अरुण तिवारी उस मंजिल के एक फ्लैट में फंस गया था और खुद को बचाने के लिए कुछ देर तक फ्लैट की बालकनी की रेलिंग से लटका रहा लेकिन बाद में रेलिंग से गिरकर उसकी मौत हो गई।

दमकल कर्मियों ने फंसे हुए 16 लोगों को बचा लिया। अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआत में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया था।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police registers FIR in case of fire in multi-storey building in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे