तिहाड़ अधिकारियों व यूनीटेक के पूर्व प्रवर्तकों की ‘मिलीभगत’ मामले में 37 जगहों पर पुलिस की छापेमारी
By भाषा | Updated: October 25, 2021 22:29 IST2021-10-25T22:29:18+5:302021-10-25T22:29:18+5:30

तिहाड़ अधिकारियों व यूनीटेक के पूर्व प्रवर्तकों की ‘मिलीभगत’ मामले में 37 जगहों पर पुलिस की छापेमारी
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हरियाणा, राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी में 37 ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने जेल में बंद यूनीटेक के पूर्व प्रवर्तकों संजय और अजय चंद्रा के साथ तिहाड़ जेल के अधिकारियों की कथित मिलीभगत की जांच का उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देश देने के कुछ दिनों बाद यह कार्रवाई की है।
दिल्ली पुलिस के पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) चिन्मय बिस्वाल ने एक बयान में कहा कि अपराध शाखा की टीमों ने यूनीटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा और कंपनी के पूर्व प्रवर्तकों अजय चंद्रा और संजय चंद्रा तथा उनके कर्मचारियों के साथ-साथ तिहाड़ जेल के अधिकारियों के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि ये अभियान दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में 37 अलग-अलग स्थानों पर 37 टीमों द्वारा चलाए गए।
उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल संख्या सात के पूर्व अधीक्षक, पूर्व उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और जेल के संविदा कर्मियों के आवासों की तलाशी ली गयी। बयान में बिस्वाल के हवाले से कहा गया है कि मामले की जांच कर रही अपराध शाखा की टीम ने मोबाइल फोन के रूप में सबूत एकत्र किए और आवश्यक दस्तावेज भी जब्त किए हैं। मामले में आगे जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।