पुलिस ने मुझे और डीजेबी के उपाध्यक्ष को प्रदर्शनकारी किसानों तक पेयजल पहुंचाने से रोका: जैन

By भाषा | Updated: January 29, 2021 15:31 IST2021-01-29T15:31:33+5:302021-01-29T15:31:33+5:30

Police prevented me and the vice-chairman of DJB from delivering drinking water to the protesting farmers: Jain | पुलिस ने मुझे और डीजेबी के उपाध्यक्ष को प्रदर्शनकारी किसानों तक पेयजल पहुंचाने से रोका: जैन

पुलिस ने मुझे और डीजेबी के उपाध्यक्ष को प्रदर्शनकारी किसानों तक पेयजल पहुंचाने से रोका: जैन

नयी दिल्ली, 29 जनवरी जल संसाधन मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें और डीजेबी (दिल्ली जल बोर्ड) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को सिंघू बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पेयजल की आपूर्ति करने से रोका।

जैन और चड्ढा आज करीब साढ़े ग्यारह बजे पानी के 12 टैंकरों के साथ सिंघू बार्डर पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रदर्शनस्थल की ओर जाने से रोक दिया।

जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम किसानों के वास्ते पेयजल और शौचालय की सुविधाओं का इंतजाम करने के लिए आये थे। पुलिस ने डीजेबी के पानी के टैंकरों को किसानों तक नहीं पहुंचने दिया।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें किसानों तक पानी का टैंकर नहीं पहुंचने देने का आदेश मिला है। केंद्र की भाजपा सराकर ने हमारे किसानों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया है।’’

चढ्ढा ने कहा कि ‘‘किसान कोई आतंकवादी थोड़े ही हैं।’’ उन्होंने भाजपा सरकार से उनके साथ सम्मान से बर्ताव करने की अपील की।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार किसानों को पेयजल, शौचालय एवं लंगर जैसी मूलभूत सुविधाओं से रोक रही है।

आप नेता ने कहा, ‘‘ दिल्ली पुलिस को हमें वह आदेश दिखाना चाहिए जिसके आधार पर उसने पानी के टैंकरों को किसानों तक पहुंचने से रोका।’’

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सिंघू बार्डर पर आप की लंगर सेवा भी रोक दी है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बैरीकेडिंग बढ़ा दी और उसने उन छोटे रास्तों को बंद कर दिया जिनसे किसान पैदल दिल्ली की तरफ जाते थे। पुलिस ने वहां और पुलिसकर्मी तैनात कर दिये।

यह कदम 26 जनवरी को किसानों की टैक्टर परेड के दौरान हिंसा होने तथा करीब 400 पुलिसकर्मियों के घायल हो जाने के बाद उठाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police prevented me and the vice-chairman of DJB from delivering drinking water to the protesting farmers: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे