मेदिनीनगर में रिश्वत लेते पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 17, 2021 19:05 IST2021-03-17T19:05:20+5:302021-03-17T19:05:20+5:30

Police officer arrested for taking bribe in Medininagar | मेदिनीनगर में रिश्वत लेते पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

मेदिनीनगर में रिश्वत लेते पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

मेदिनीनगर, 17 मार्च झारखंड के मेदिनीनगर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष दस्ते ने एक पुलिस अधिकारी को कथित रूप से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों बुधवार को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार पुलिस अधिकारी इन्द्र पासवान मेदिनीनगर शहर थाने में पदस्थापित था, जिसे ब्यूरो के विशेष दस्ते ने घूस की रकम के साथ पकड़ लिया ।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी स्थानीय मोहल्ले रेड़मा के एक निवासी की शिकायत के आधार पर हुईं ।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता एवं उसके चाची समेत परिवार के तीन सदस्यों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में अनुसंधान रिपोर्ट को हल्का करने के एवज में सहायक उप निरीक्षक पासवान रिश्वत ले रहा था ।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता की शिकायत पर ब्यूरो के अधिकारियों ने शुरुआती जांच की जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद जाल बिछाकर कर पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police officer arrested for taking bribe in Medininagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे