पुलिस ने ड्रोन हमले के बाद जम्मू हवाईअड्डे के पास घर-घर जांच का अभियान शुरू किया

By भाषा | Published: June 30, 2021 08:55 PM2021-06-30T20:55:24+5:302021-06-30T20:55:24+5:30

Police launch door-to-door probe near Jammu airport after drone strike | पुलिस ने ड्रोन हमले के बाद जम्मू हवाईअड्डे के पास घर-घर जांच का अभियान शुरू किया

पुलिस ने ड्रोन हमले के बाद जम्मू हवाईअड्डे के पास घर-घर जांच का अभियान शुरू किया

जम्मू, 30 जून पुलिस ने जम्मू हवाईअड्डे के परिसर में भारतीय वायु सेना के एक केंद्र पर ड्रोनों से किये गये अपनी तरह के पहले आतंकवादी हमले के तीन दिन बाद विमानपत्तन के पास की आवासीय कॉलोनियों में घर-घर जाकर जांच और सत्यापन का अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चत्ता इलाके में पीर बाबा से शुरू हुए अभियान में पुलिस कर्मियों ने यहां रहने वाले लोगों के फोन नंबर समेत अन्य जानकारी जुटाई हैं। वायु सेना ने कैमरा लगे मानवरहित वायु यान को भी तैनात किया है जो आज दोपहर बाद कई घंटे तक उसके केंद्र तथा आसपास के आवासीय क्षेत्र के ऊंपर मंडराता रहा।

अधिकारियों के अनुसार वायु सेना केंद्र पर अतिरिक्त फ्लड लाइट लगाई गयी हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक दल ने वायु सेना अड्डे का दौरा किया, लेकिन तत्काल पता नहीं चला है कि उसने क्या कार्रवाई की।

जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर शनिवार देर रात दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे, जिसमें दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों का देश के किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर इस तरह का यह पहला ड्रोन हमला है।

पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट उसके छह मिनट बाद हुआ। पहले धमाके में शहर के बाहरी सतवारी इलाके में भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित हवाई अड्डे के उच्च सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में एक मंजिला इमारत की छत को नुकसान हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police launch door-to-door probe near Jammu airport after drone strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे