पुणे में राज ठाकरे की रैली के पहले पुलिस ने मनसे के लिए जारी किये दिशा-निर्देश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 21, 2022 10:46 PM2022-05-21T22:46:01+5:302022-05-21T22:52:00+5:30

राज ठाकरे की रविवार को पुणे में होने वाली जनसभा को ध्यान में रखते हुए पुणे पुलिस ने मनसे को इससे संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है और कहा है कि सभा के दौरान मनसे लाउडस्पीकर से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के दिये दिशा-निर्देशों का पालन पूरी कड़ाई के साथ करे।

Police issued guidelines for MNS ahead of Raj Thackeray's rally in Pune | पुणे में राज ठाकरे की रैली के पहले पुलिस ने मनसे के लिए जारी किये दिशा-निर्देश

पुणे में राज ठाकरे की रैली के पहले पुलिस ने मनसे के लिए जारी किये दिशा-निर्देश

Highlights पुणे पुलिस ने राज ठाकरे की पुणे की जनसभा के लिए कड़े दिशा-निर्देश को लागू करने की हिदायत दी हैराज ठाकरे अपने भाषण में किसी भी समुदाय से संबंधित कोई आपत्तिजनक बाते नहीं कहेंगेपुणे पुलिस ने कहा कि राज ठाकरे के भाषण से किसी समुदाय का अपमान नहीं होना चाहिए

पुणे:महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अयोध्या दौरा रद्द होने के बाद कहा था कि वो 22 मई को पुणे में एक जनसभा करेंगे और उसमें बताएंगे कि उन्होंने अयोध्या यात्रा क्यों कैंसिल की।

राज ठाकरे के इस घोषणा के बाद महाराष्ट्र सरकार और पुणे पुलिस में इस बात को लेकर खलबली थी कि कही राज ठाकरे औरंगाबाद जनसभा की तरह कहीं पुणे में भी आपत्तिजनक बातें न कहें। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुणे पुलिस ने मनसे को रेली से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है।

स्वरगेट पुलिस स्टेशन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि रविवार को आयोजित सभा में मनसे प्रमुख राज ठाकरे अपने भाषण में किसी भी समुदाय से संबंधित कोई आपत्तिजनक बाते नहीं कहेंगे। इसके अलावा उनके भाषण में किसी भी समुदाय का अपमान नहीं होना चाहिए और न ही समाज में किसी भी तरह की नफरत फैलनी चाहिए।

इसके अलावा पुणे पुलिस ने कहा कि मनसे रैली के आयोजक इन बातों का पालन कड़ाई से करेंगे। सभा में भाग लेने वाले मनसे कार्यकर्ता और नागरिकों में आत्म-अनुशासन होना चाहिए। इसके साथ ही यह आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि राज ठाकरे की सभा के दौरान किसी भी तरह के भड़काऊ नारे नहीं लगाने चाहिए।

इसके साथ ही कहा गया है कि जिस सभागार में राज ठाकरे का भाषण होना है, वहां उपस्थित लोगों की संख्या उसके हिसाब से होना चाहिए और लाउडस्पीकर से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के दिये दिशा-निर्देशों का पालन होना चाहिए और सभा में कोई भी किसी भी तरह के हथियार के साथ नहीं आयेगा।

मालूम हो कि लाउडस्पीकर विवाद के बीच राज ठाकरे ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए ऐलान किया था कि वो 5 जून को अयोध्या जाएंगे रामलला का दर्शन करने के लिए जाएंगे। लेकिन बीते दिनों पहले 5 जून की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा को स्थगित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि वो यात्रा कैंसिल करने की वजह पुणे की रैली में बताएंगे।

इस बात को लेकर महाराष्ट्र सरकार और पुणे पुलिस खासा चौकन्ना है। पुणे पुलिस आयुक्त राज ठाकरे की सभा को लेकर लागातार बैठकें कर रहे हैं और पुलिस ने शहर में गश्त भी तेज कर दी है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Police issued guidelines for MNS ahead of Raj Thackeray's rally in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे