अंबानी के घर के निकट विस्फोट सामग्री मिलने के बाद पुलिस कर रही है एक अन्य कार की तलाश

By भाषा | Published: February 27, 2021 06:44 PM2021-02-27T18:44:28+5:302021-02-27T18:44:28+5:30

Police is searching for another car after the explosion material was found near Ambani's house | अंबानी के घर के निकट विस्फोट सामग्री मिलने के बाद पुलिस कर रही है एक अन्य कार की तलाश

अंबानी के घर के निकट विस्फोट सामग्री मिलने के बाद पुलिस कर रही है एक अन्य कार की तलाश

मुंबई, 27 फरवरी दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक संदिग्ध वाहन में विस्फोटक सामग्री मिलने के दो दिन बाद पुलिस एक अन्य कार की तलाश कर रही है, जिसे मौके पर देखा गया था।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अब तक 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

पुलिस की टीम उस इनोवा कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिससे एक व्यक्ति को जाते हुए देखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने उन मार्गों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिनसे होकर ये दोनों कार गुजरी थी लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में कोई आतंकी दृष्टिकोण सामने नहीं आया है।

मुंबई में बृहस्पतिवार की शाम उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूर स्कॉर्पियो कार में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की बीस छड़ें पाई गईं थी।

एसयूवी के अंदर एक पत्र भी मिला था, जिसमें अंबानी और उनके परिवार को कथित तौर पर धमकी दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो को एक सप्ताह पहले चुराया गया था।

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि इनोवा के साथ-साथ स्कॉर्पियो भी बृहस्पतिवार की तड़के घटनास्थल पर पहुंची और स्कॉर्पियो का चालक दूसरे वाहन में बैठ गया था।

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में इनोवा को मुंबई से बाहर निकलते और ठाणे में प्रवेश करते हुए देखा गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जिलेटिन की छड़ें कहां से खरीदी गई थीं।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई स्कॉर्पियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police is searching for another car after the explosion material was found near Ambani's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे