Baba Siddique Murder: गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में लिया गया; दूसरे आरोपी की हिरासत खारिज

By रुस्तम राणा | Updated: October 13, 2024 18:33 IST2024-10-13T18:32:45+5:302024-10-13T18:33:12+5:30

एनसीपी नेता और बांद्रा के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) रात को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने बेटे और वर्तमान बांद्रा पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा पूर्व स्थित कार्यालय से बाहर निकल रहे थे।

Police Gets Custody Of Gurmail Singh Till Oct 21; Custody Of 2nd Accused Denied As Court Orders Fresh Ossification Test | Baba Siddique Murder: गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में लिया गया; दूसरे आरोपी की हिरासत खारिज

Baba Siddique Murder: गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में लिया गया; दूसरे आरोपी की हिरासत खारिज

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में रविवार (13 अक्टूबर) को कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया। हालांकि, दूसरे आरोपी धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया गया। कोर्ट ने पुलिस को दूसरे आरोपी का ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने के बाद उसे फिर से पेश करने का निर्देश दिया है।

ऑसिफिकेशन टेस्ट क्या है?

ऑसिफिकेशन टेस्ट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के संलयन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी उम्र का अनुमान लगाती है। यह उम्र निर्धारित करने का एक लोकप्रिय तरीका है। इस बीच, मामले के चौथे आरोपी की भी पहचान हो गई है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस के अनुसार चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। पुलिस के अनुसार, तीसरा आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

एनसीपी नेता और बांद्रा के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) रात को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने बेटे और वर्तमान बांद्रा पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा पूर्व स्थित कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया और कुछ घंटों बाद अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 

Web Title: Police Gets Custody Of Gurmail Singh Till Oct 21; Custody Of 2nd Accused Denied As Court Orders Fresh Ossification Test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे