कोलकाता में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:46 IST2021-11-19T19:46:20+5:302021-11-19T19:46:20+5:30

Police busted fake call center in Kolkata and arrested 12 people | कोलकाता में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया

कोलकाता में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया

कोलकाता, 19 नवंबर कोलकाता के इकबालपुर इलाके में कथित तौर पर एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने और कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कोलकाता पुलिस के उपद्रवी रोधी प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने एक शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार रात इलाके में एक इमारत पर छापा मारा और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, तीन हार्ड डिस्क और एक राउटर जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग इकाबलपुर के और आस-पास के इलाकों के निवासी हैं।

उन्होंने कहा, “हम यह जानने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं कि क्या उनका किसी दूसरे गिरोह से संबंध है। हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है।”

अधिकारी ने बताया कि साइबर पुलिस थाना में इस बाबत एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police busted fake call center in Kolkata and arrested 12 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे