दादी की गला घोंटकर हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने सात साल बाद गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 3, 2021 21:39 IST2021-12-03T21:39:19+5:302021-12-03T21:39:19+5:30

Police arrested the man who strangled his grandmother after seven years | दादी की गला घोंटकर हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने सात साल बाद गिरफ्तार किया

दादी की गला घोंटकर हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने सात साल बाद गिरफ्तार किया

मुंबई, तीन दिसंबर मुंबई के उप नगर अंधेरी में सात साल पहले अपने आवास पर दादी की कथित रूप से गला दबाकर हत्या करने के मामले में 38 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रदीप तुकाराम सोनवणे को पड़ोसी ठाणे जिले के कल्याण से पकड़ा गया, वह 2014 में 75 वर्षीय दादी की मौत के बाद से लापता था ।

उन्होंने कहा कि सोनवणे निर्माण स्थलों पर पेंटर के रूप में काम करता था और पुलिसकर्मियों ने खुद को उसे काम पर लेने के इच्छुक मकान मालिकों के रूप में बताकर जाल बिछाया और उसे नंदीवली में पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी की दादी शशिकला मारूति वाघमारे 13 जून 2014 को अपने आवास पर मृत मिली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested the man who strangled his grandmother after seven years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे