PNB महाघोटाले के बाद नीरव मोदी का पहला बयान, बोला- बैंक ने जल्दबाजी में काम बिगाड़ दिया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 20, 2018 12:23 AM2018-02-20T00:23:56+5:302018-02-20T08:42:22+5:30

PNB Scam: नीरव मोदी का कहना है कि बैंक ने जल्दबाजी में काम बिगाड़ दिया। अब कर्ज चुकाने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं।

PNB Scam: Nirav Modi first reaction, says bank closed all option to recover loan | PNB महाघोटाले के बाद नीरव मोदी का पहला बयान, बोला- बैंक ने जल्दबाजी में काम बिगाड़ दिया

PNB महाघोटाले के बाद नीरव मोदी का पहला बयान, बोला- बैंक ने जल्दबाजी में काम बिगाड़ दिया

भारत के बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले का मास्टर माइंड नीरव मोदी चोरी के बाद सीनाचोरी पर उतर आया है। पंजाब नेशनल बैंक से 11,400 करोड़ रुपये की ठगी के बाद नीरव मोदी ने पहली बार खत लिखकर प्रतिक्रिया दी है। नीरव मोदी का कहना है कि बैंक ने जल्दबाजी में काम बिगाड़ दिया। अब कर्ज चुकाने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि मीडिया में बैंक जितनी राशि का कर्ज बता रहा है असलियत में उतना कर्ज नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 फरवरी को नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को यह खत लिखा था।

चोरी और सीनाजोरीः 5 बड़ी बातें

पीएनबी महाघोटाले के मास्टरमाइंड नीरव मोदी ने खत में लिखा,

- पीएनबी की जल्दबाजी और अतिउत्साह के चलते कर्ज चुकाने के सभी रास्त बंद हो गए हैं।
- कर्ज की रकम उतनी नहीं है जितना बताई जा रही है। उसकी कंपनियों पर बैंक के 5 हजार करोड़ से भी कम के कर्ज हैं।
- मीडिया में इस मामले के आने के अलावा संपत्ति की छानबीन और जब्‍ती की वजह से हमारे इंटरनेशनल मार्केट का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
- 13 फरवरी को मेरे ऑफर के बावजूद आपने बकाया राशि लेने की जल्‍दी दिखाई और इसे सार्वजनिक कर दिया। 
- आपके इस एक्‍शन से मेरे ब्रांड और बिजनेस को बड़ा नुकसान हुआ है।

PNB घोटालाः एक नजर में

पीएनबी ने 14 फरवरी को जानकारी दी कि उसके मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पर कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाने का आरोप लगाया। ये कर्ज पीएनबी के लैटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए लिए गए।

जांच एजेंसियां घोटाला सामने आने के तुरंत बाद से ही उसकी संपत्तियों और ठिकानों पर कार्रवाई में जुटी हुई हैं। अब तक इस सिलसिले में 5716 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। साथ ही नीरव को भारत लाने के लिए जरूरी कार्रवाई पर भी काम शुरू कर दिया गया है।

Web Title: PNB Scam: Nirav Modi first reaction, says bank closed all option to recover loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे