PNB घोटाला: रायपुर में अक्षत ज्वैलर्स के शोरूम पर ईडी का छापा, 1.50 करोड़ के हीरे जब्त

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 18, 2018 12:45 AM2018-02-18T00:45:05+5:302018-02-18T00:48:40+5:30

ईडी ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये के हीरे जब्त किए हैं। 

PNB Scam: Enforcement Directorate (ED) conducted raids at Akshat jewellery showroom in Ambuja mall raipur | PNB घोटाला: रायपुर में अक्षत ज्वैलर्स के शोरूम पर ईडी का छापा, 1.50 करोड़ के हीरे जब्त

PNB घोटाला: रायपुर में अक्षत ज्वैलर्स के शोरूम पर ईडी का छापा, 1.50 करोड़ के हीरे जब्त

रायपुर, 18 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी में हुए 11 हजार 500 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंबुजा माल स्थित अक्षत ज्वैलरी के शोरूम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान ईडी ने जांच के लिए कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। यह छापेमारी शनिवार रात करीब 9 बजे की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये के हीरे जब्त किए हैं। 

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित नक्षत्र ज्वेलर्स के एक शोरूम पर छापा मारा। इस दौरान ई़डी की टीम ने शोरूम से करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये के हीरे जब्त किए हैं। इसके अलावा हीरे की सौदेबाजी से जुड़े कई दस्तावेंजों की जांच की जा रही है। 


पीएनबी घोटाले के मामले में शनिवार को सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तीन मार्च 2018 तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्ठी, मनोज खरात (पूर्व पीएनबी अधिकारी) और हेमंत भट्ट शामिल हैं।

Web Title: PNB Scam: Enforcement Directorate (ED) conducted raids at Akshat jewellery showroom in Ambuja mall raipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे