पीएमके नेता हत्या: एनआईए ने की तमिलनाडु में इस्लामी संगठन के परिसरों में छापेमारी

By भाषा | Published: May 2, 2019 07:28 PM2019-05-02T19:28:51+5:302019-05-02T19:28:51+5:30

राज्य पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए को 14 मार्च को यह मामला सौंपा गया था। एनआईए के डीएसपी एपी शौकत अली की अगुआई में चार सदस्यीय एक टीम मामले की जांच कर रही है।

PMK leader Murder case: NIA raided in Islamic campus camps in Tamil Nadu | पीएमके नेता हत्या: एनआईए ने की तमिलनाडु में इस्लामी संगठन के परिसरों में छापेमारी

इलाके में धर्मान्तरण को लेकर कुछ लोगों से सवाल करने पर वी रामलिंगम की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पीएमके के एक पदाधिकारी की फरवरी में तंजावुर जिले में हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तमिलनाडु और कराईकल में एक इस्लामी संगठन से जुड़े परिसरों में छापे मारे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इलाके में धर्मान्तरण को लेकर कुछ लोगों से सवाल करने पर वी रामलिंगम की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। कुम्बकोनम के नजदीक एक गिरोह द्वारा पीएमके कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में जांच के तहत एनआईए टीम ने यहां संगठन के कुछ सदस्यों से भी पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि तिरूचिरापल्ली, कुम्बकोनम और कराईकल में संगठन के कार्यालयों में छापेमारी की गई। राज्य पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए को 14 मार्च को यह मामला सौंपा गया था। एनआईए के डीएसपी एपी शौकत अली की अगुआई में चार सदस्यीय एक टीम मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: PMK leader Murder case: NIA raided in Islamic campus camps in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे