प्रधानमंत्री को प्रदर्शनकारी किसानों से सीधी बातचीत करनी चाहिए : सर्वजातीय सर्वखाप
By भाषा | Updated: October 9, 2021 20:26 IST2021-10-09T20:26:11+5:302021-10-09T20:26:11+5:30

प्रधानमंत्री को प्रदर्शनकारी किसानों से सीधी बातचीत करनी चाहिए : सर्वजातीय सर्वखाप
जींद(हरियाणा), नौ अक्टूबर सर्वजातीय सर्वखाप के राष्ट्रीय संयोजक एवं जन कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदर्शनकारी किसानों से सीधी बातचीत करने की शनिवार को अपील की।
उल्लेखनीय है कि केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए पिछले 11 महीनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शनकारी किसान डेरा डाले हुए हैं।
कंडेला ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हाल में हुई हिंसा में चार किसानों के मारे जाने की घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की। इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को प्रदर्शनकारी किसानों की मांग पर ध्यान देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर तुरंत एक कानून बनाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।