कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट, कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ शेयर करेंगे वीडियो संदेश 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 2, 2020 08:31 PM2020-04-02T20:31:26+5:302020-04-02T20:35:07+5:30

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 1965 लोग इससे संक्रमित हुए हैं ।

PM Narendra Modi's tweet amid Coronavirus epidemic will share video message with countrymen at 9 am tomorrow | कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट, कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ शेयर करेंगे वीडियो संदेश 

कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट, कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ शेयर करेंगे वीडियो संदेश 

HighlightsPM मोदी ने गुरूवार (2 अप्रैल) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 के विषय पर संवाद किया‘लॉकडाउन समाप्त होने’ के बाद फिर से सड़कों पर लोगों की आवाजाही क्रमबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के बारे में साझा रणनीति अवश्‍य तैयार करनी चाहिए।

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (02 अप्रैल) को ट्वीट करके बताया कि 3 अप्रैल की सुबह 9 बजे एक वीडियो साझा करेंगे। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।’’ 

प्रधानमंत्री ने हालांकि अपने ट्वीट में यह नहीं बताया कि उनके वीडियो संदेश का विषय क्या होगा। मोदी ने गुरूवार (2 अप्रैल) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 के विषय पर संवाद किया। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या 50 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1965 हो गया है। 


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिये अगले कुछ सप्ताह तक लोगों की जांच करने, संक्रमितों का पता लगाने, उन्हें अलग थलग रखने जैसे उपायों पर ध्यान देने को कहा ताकि जीवन का नुकसान कम से कम हो। उन्होंने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही ‘‘क्रमबद्ध ढंग’’ से सुनिश्चित करने के बारे में राज्यों से साझा रणनीति बनाने को भी कहा।

पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण एवं मौत के मामलों में वृद्धि होने के बीच प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये संवाद में कहा कि इससे निपटने के लिये युद्ध स्तर पर काम करना, वायरस के ज्‍यादा संक्रमण प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की पहचान करना एवं उन्हें घेरे में लेना और वायरस को फैलने से रोकना अत्‍यंत आवश्‍यक है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने कहा कि राज्यों और केंद्र को ‘लॉकडाउन समाप्त होने’ के बाद फिर से सड़कों पर लोगों की आवाजाही क्रमबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के बारे में साझा रणनीति अवश्‍य तैयार करनी चाहिए।

उन्होंने राज्यों से विचार-मंथन करने और इस रणनीति के बारे में सुझाव भेजने को कहा। उन्होंने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व को दोहराया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 1965 लोग इससे संक्रमित हुए हैं ।

 

Web Title: PM Narendra Modi's tweet amid Coronavirus epidemic will share video message with countrymen at 9 am tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे