9PM 9 Minutes: दक्षिण भारत ने सबसे अधिक बंद की लाइटें, जानिए कैसी रही पॉवर सिस्टम ऑपरेशन स्थिति

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 7, 2020 07:02 AM2020-04-07T07:02:20+5:302020-04-07T07:02:20+5:30

पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार रविवार की रात 9 बजे लोगों द्वारा लाइटें बंद करने से कुल 12452 मेगावॉट की मांग कम हुई.

PM Narendra Modi's '9 minutes, 9 PM' call led to 3286 MW dip in power demand in south indian | 9PM 9 Minutes: दक्षिण भारत ने सबसे अधिक बंद की लाइटें, जानिए कैसी रही पॉवर सिस्टम ऑपरेशन स्थिति

File Photo

Highlightsदक्षिण भारत में सर्वाधिक 3286 मेगावॉट की मांग कम हुई। पश्चिम भारत में 3286 मेगावॉट, उत्तर में 3054, पूर्व में 2168 एवं उत्तर पूर्व के राज्यों में 537 मेगावॉट की मांग कम हुई.

कमल शर्मा 

नागपुर: रविवार की रात 9 बजे देशभर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लाइटें बंद कर कोरोना वायरस से छिड़े संघर्ष में एकजुटता का प्रदर्शन किया. बिजली की मांग में आई कमी को आधार बनाकर यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है. दक्षिण भारत के लोग इसमें सबसे आगे रहे क्योंकि वहां सर्वाधिक 3286 मेगावॉट की मांग कम हुई.

पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार रविवार की रात 9 बजे लोगों द्वारा लाइटें बंद करने से कुल 12452 मेगावॉट की मांग कम हुई. वैसे भी 13 हजार मेगावॉट बिजली की मांग कम होने की अपेक्षा थी. कार्पोरेशन ने सोमवार को देश के हालात पर रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार दक्षिण भारत में सर्वाधिक 3286 मेगवॉट मांग कम हुई.

इसके बाद पश्चिम भारत में 3286 मेगावॉट, उत्तर में 3054, पूर्व में 2168 एवं उत्तर पूर्व के राज्यों में 537 मेगावॉट की मांग कम हुई. रात ठीक 9 बजे मांग का कम होना इस बात का सबूत है कि लोगों ने बड़े पैमाने में अपने घरों की लाइटें बंद कीं. वैसे इस सूची में दक्षिण भारत के अव्वल आने पर आश्चर्य भी जताया जा रहा है.

कहा जा रहा था कि चूंकि दक्षिण भारत के राज्यों में केवल कर्नाटक में ही भाजपा का जनाधार है इसलिए वहां मोदी की अपील का अपेक्षाकृत कम असर दिखा. लेकिन दक्षिण भारत में मांग के गिरने से स्पष्ट संकेत मिल गए हैं कि जनता कोरोना से जंग में दलगत राजनीति से ऊपर उठ चुकी है.

Web Title: PM Narendra Modi's '9 minutes, 9 PM' call led to 3286 MW dip in power demand in south indian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे