PM मोदी कल देश के सभी मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात, 17 मई के बाद लॉकडाउन को लेकर रणनीति होगी तय

By अनुराग आनंद | Published: May 10, 2020 03:05 PM2020-05-10T15:05:42+5:302020-05-10T15:46:28+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी कल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे।

PM narendra Modi will talk to all the Chief Ministers of the country tomorrow, the strategy of lockdown will be decided after May 17 | PM मोदी कल देश के सभी मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात, 17 मई के बाद लॉकडाउन को लेकर रणनीति होगी तय

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी 17 मई के बाद लॉकडाउन की रणनीति तय करेंगे।सभी राज्यों से कोरोना महामारी के बारे में खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपडेट लेंगे।

नई दिल्ली: देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 11 मई को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। पीएम मोदी  यह बैठक वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल दोपहर 3 बजे करेंगे। अनुमान है कि इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी 17 मई के बाद देश भर में लॉकडाउन को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।

कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से लेकर अब तक पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से तीसरी बार वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे। देश में जिस तरह तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आगे महामारी से लड़ने को लेकर तैयारी पर भी अपडेट जानकारी ले सकते हैं। 

बता दें कि देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद कोरोना से करीब 63 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 2100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 62,939 हो गई है। 

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 19,358 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं। रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह फिलहाल 30.75 फीसदी है। इसका ग्रोथ रेट 5.20 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में 41,472 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

कुल 2,109 मृतकों में से, सबसे अधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में 44-44 लोगों की मौत हो गई है।

पंजाब में मृतक संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में 4 लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है। झारखंड में कोविड-19 से 3 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: PM narendra Modi will talk to all the Chief Ministers of the country tomorrow, the strategy of lockdown will be decided after May 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे