पीएम मोदी आज ओडिशा के कटक में पेश करेंगे 4 साल का लेखा-जोखा, जानें क्यों खास है यह रैली

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 26, 2018 11:36 AM2018-05-26T11:36:04+5:302018-05-26T11:36:04+5:30

मोदी सरकार के चार साल के मौके पर रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए ओडिशा को चुनने पर भी राजनीतिक विश्लेषक कई तरह के मायने निकाल रहे हैं।

PM Narendra Modi will address a rally in cuttack Odisha, present 4 years report card | पीएम मोदी आज ओडिशा के कटक में पेश करेंगे 4 साल का लेखा-जोखा, जानें क्यों खास है यह रैली

पीएम मोदी आज ओडिशा के कटक में पेश करेंगे 4 साल का लेखा-जोखा, जानें क्यों खास है यह रैली

नई दिल्ली/कटक, 26 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कटक में एक रैली को संबोधित करेंगे। आज केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं इसलिए अपने संबोधन में सरकार के काम-काम का लेखा-जोखा पेश कर सकते हैं। मोदी सरकार के चार साल के मौके पर ओडिशा को चुनने पर भी राजनीतिक विश्लेषक कई तरह के मायने निकाल रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी की निगाह ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पर टिकी हुई है। आगामी 2019 में इन तीनों राज्यों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हैं। पीएम मोदी अपने इस दौरे से तीनों राज्यों को साधने की कोशिश करेंगे। पिछले तीन साल में पीएम मोदी का ओडिशा का यह छठवां दौरा है। बता दें कि पीएम मोदी ने सरकार की तीसरी सालगिरह के मौके पर असम गए थे।

यह भी पढ़ेंः- मोदी सरकार की चौथी सालगिरह LIVE: पीएम मोदी ने लॉन्च किया नया वीडियो स्लोगन- 'साफ नीयत, सही विकास'

ओडिशा पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को देखते हुए भुवनेश्वर और कटक में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 100 प्लाटून पुलिस बल (कटक में 80 और भुवनेश्वर में 20) तैनात किए जाएंगे। कटक में महानदी नदी के तट पर स्थित बाजी जातरा मैदान में एक सार्वजनिक रैली को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। यह रैली केंद्र में एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर हो रही है।




कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने कहा , “एसएजी की पांच टीम, ओडीआरएफ की दो टीम के साथ एसटीयू को भी तैनात किया गया है।” सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए चार नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। इसी बीच मलकानगिरि से ऐसी खबरें है कि माओवादियों ने प्रधानमंत्री के ओडिशा दौरा का विरोध किया है। एक अधिकारी ने बताया कि मलकानगिरि जिले के कलीमेला पुलिस थाने के विभिन्न इलाकों में इस तरह के पोस्टर देखे गए हैं।

PTI_Bhasha Inputs

 मोदी सरकार के चार साल की पूरी कवरेज के लिए आप पढ़ते रहिए Lokmat News.

Web Title: PM Narendra Modi will address a rally in cuttack Odisha, present 4 years report card

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे