अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- वह जीवन के कई क्षेत्रों में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे

By सुमित राय | Published: August 1, 2020 07:11 PM2020-08-01T19:11:48+5:302020-08-01T19:11:48+5:30

अमर सिंह के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

PM Narendra Modi tweet on Amar Singh death, says Amar Singh was an energetic public figure | अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- वह जीवन के कई क्षेत्रों में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे

अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया। (फाइल फोटो)

Highlightsअमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अमर सिंह जी एक ऊर्जावान सार्वजनिक व्यक्ति थे। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजलि।

राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 27 जनवरी 1956 को जन्मे अमर सिंह का कुछ महीनों से सिंगापुर में इलाज चल रहा था। अमर सिंह के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

अमर सिंह ने निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "अमर सिंह जी एक ऊर्जावान सार्वजनिक व्यक्ति थे। वह जीवन के कई क्षेत्रों में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके दोस्तों और परिवार के प्रति संवेदना।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "अपनी विशिष्ट कार्यशैली से भारतीय राजनीति पर अमिट प्रभाव डालने वाले मृदुभाषी राजनेता, सांसद श्री अमर सिंह जी का निधन दुःखद है। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!"

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "श्री अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजलि।"

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी। स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंह।"

1996 में मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद राजनीति में आए

अमर सिंह की साल 1996 में एक फ्लाइट के दौरान तत्कालीन रक्षामंत्री मुलायम सिंह से मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश लिया था। हालांकि, इससे पहले भी वह मुलायम सिंह से मिल चुके थे, लेकिन फ्लाइट में मुलाकात के बाद ही मुलायम सिंह ने अमर सिंह को पार्टी का महासचिव बनाने का फैसला किया था।

Web Title: PM Narendra Modi tweet on Amar Singh death, says Amar Singh was an energetic public figure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे