पीएम मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', पहली बार डिजिटल तरीके से होगा कार्यक्रम, शाम 7 बजे से प्रसारण

By विनीत कुमार | Published: April 7, 2021 07:54 AM2021-04-07T07:54:09+5:302021-04-07T08:06:48+5:30

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बच्चों सहित शिक्षकों और अभिभावकों को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे। पहली बार ये कार्यक्रम डिजिटल तरीके से आयोजित किया जा रहा है।

PM Narendra Modi to interact on Pariksha Pe Charcha today with students, parents and teachers | पीएम मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', पहली बार डिजिटल तरीके से होगा कार्यक्रम, शाम 7 बजे से प्रसारण

'परीक्षा पे चर्चा' के तहत पीएम मोदी आज करेंगे बच्चों से बात

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे से करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा'कोरोना के कारण डिजिटल तरीके से आयोजित किया जा रहा है ये कार्यक्रमबच्चों सहित शिक्षकों और अभिभावकों को करेंगे पीएम मोदी संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार शाम सात बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे। इसकी जानकारी पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से सोमवार को दी गई थी।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था, ‘एक नया प्रारूप, विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर कई दिलचस्प प्रश्न और हमारे बहादुर योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा...। सात अप्रैल को शाम सात बजे देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा’।’ 

प्रधानमंत्री की ओर से एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें वे कह रहे हैं, 'हम बीते एक साल से कोरोना के साये में रह रहे हैं और इसकी वजह से मुझे व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलने का मोह छोड़ना होगा और नए प्रारूप में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पहले डिजिटल संस्करण में आपके साथ रहूंगा।' 

परीक्षा के मुहाने पर खड़े छात्रों को पीएम मोदी देंगे 'टिप्स'

पीएम मोदी की ओर से शेयर वीडियो में वे ये भी कहते हैं कि छात्र परीक्षा को अवसरों के तौर पर देखें, न कि जीवन के सपनों के अंत के तौर पर। वीडियो में यह भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री बच्चों के साथ दोस्त के तौर पर बातचीत करेंगे और इसके साथ ही डिजिटल कार्यक्रम में शिक्षकों व अभिभावकों से भी संवाद करेंगे। 

मोदी इस बात की भी चर्चा करेंगे कि लोग या माता-पिता क्या कहेंगे, इसका दबाव भी कई बार बोझ बन जाता है। वीडियो में प्रधानमंत्री यह भी कह रहे हैं कि यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ है लेकिन यहां चर्चा सिर्फ ‘परीक्षा’ तक सीमित नहीं होगी। 

बता दें कि कोरोना के कारण पहली बार इस कार्यक्रम को डिजिटल तौर पर आयोजित किया जा रहा है। इसी साल फरवरी में शिक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 से परीक्षा से पहले छात्रों से चर्चा करते रहे हैं। पहली बार इसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: PM Narendra Modi to interact on Pariksha Pe Charcha today with students, parents and teachers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे