पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, क्वाड देशों के समिट में बाइडन से करेंगे मुलाकात, 24 सितंबर को आयोजन
By विनीत कुमार | Updated: September 14, 2021 08:58 IST2021-09-14T08:52:20+5:302021-09-14T08:58:47+5:30
जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की उनसे पहली बार आमने-सामने मुलाकात होगी। साथ ही पीएम मोदी का कोविड काल में यह दूसरा विदेश दौरा होगा।

अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते 'क्वाड' के सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगे। क्वाड देशों में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं। चारों देशों का ये पहला शिखर सम्मेलन होगा जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित दूसरे देशों के नेता आमने-सामने होंगे। इस समिट की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे।
अगले हफ्ते 24 सितंबर को वाशिंगटन में होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल होंगे।
बाइडन से पहली बार मिलेंगे पीएम मोदी
बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे पहली बार आमने-सामने मुलाकात होगी। साथ ही पीएम मोदी का कोविड काल में यह दूसरा विदेश दौरा होगा। इससे पहले वे बांग्लादेश गए थे।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'सभी नेता 12 मार्च को अपने पहले आभासी शिखर सम्मेलन के बाद से हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और साझा हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।'
बयान में कहा गया है, 'कोविड-19 महामारी को रोकने के चल रहे प्रयासों के तहत, सभी देश क्वाड वैक्सीन पहल की समीक्षा करेंगे, जिसकी घोषणा इस साल मार्च में की गई थी।'
गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक भारत से टीके के निर्यात में उस समय कमी आ गई थी जब खुद भारत कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में आ गया था।
संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
भारत सरकार की ओर से कहा कया कि अगले बैठक में उभरती प्रौद्योगिकियों, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे, साइबर सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता, जलवायु परिवर्तन और शिक्षा पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि ये क्वाड मीटिंग उस समय हो रही है जब अमेरिका के अफगानिस्तान से जल्दबाजी में निकलने और वहां तालिबान के कब्जे को लेकर राष्ट्रपति बाइडन की भी दुनिया भर में आलोचना हुई थी। पीएम मोदी को 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को भी संबोधित करना है।