ट्विटर पर फॉलो किए जाने वालों में पीएम मोदी तीसरे बड़े नेता, जानें किनसे अभी भी हैं पीछे ?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 11, 2018 04:06 IST2018-07-11T04:06:50+5:302018-07-11T04:06:50+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोप फ्रांसिस के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले तीसरे सबसे बड़े नेता हैं।

pm narendra modi third most followed world leader on twitter | ट्विटर पर फॉलो किए जाने वालों में पीएम मोदी तीसरे बड़े नेता, जानें किनसे अभी भी हैं पीछे ?

ट्विटर पर फॉलो किए जाने वालों में पीएम मोदी तीसरे बड़े नेता, जानें किनसे अभी भी हैं पीछे ?

जेनेवा, 11 जुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोप फ्रांसिस के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले तीसरे सबसे बड़े नेता हैं। पीएम मोदी विश्व में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। मोदी को व्यक्तिगत तौर पर फॉलो करने वाले लोगों की संख्या जहां 4.3 करोड़ हैं वहीं संस्थागत तौर पर उनको फॉलो करने वालों की संख्या 2.6 करोड़ है। इस बात का खुलासा  डिजिटल प्लेटफार्म 'टिप्लोमेसी' की रिपोट में हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सरकारों की डिजिटल नीति को प्रोत्साहित करने वाले डिजिटल प्लेटफार्म 'टिप्लोमेसी' की रिपोर्ट ने पीएम मोदी को तीसरा स्थान दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीनों के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने 26.4 करोड़ पारस्परिक संवाद किए, जो पीएम मोदी के 5.2 करोड़ संवादों की तुलना में पांच गुना अधिक है।

खबर के अनुसार इस रिपोर्ट को पेश करने से पहलेटिप्लोमेसी ने 187 देशों के राज्य और केंद्र की सरकार के नेताओं के 951 ट्विटर अकाउंट का अध्ययन किया था। इनमें 372 व्यक्तिगत थे जबकि 579 व्यवसायिक अकाउंट थे।  इस लिस्ट में पीएम मोदी के अलावा देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व जार्डन की महारानी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति शामिल हैं। 

इसके मुताबित सुषमा स्वराज एकमात्र विदेश मंत्री हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा 1.1 करोड़ लोग फालो करते हैं। उनके अलावा कोई भी देशा नहीं है। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट (2.3 करोड़) को जहां पांचवां स्थान मिला है वहीं व्हाइट हाउस के ट्विटर एकाउंट को (1.7 करोड़) सूची में छठा स्थान मिला है।

विश्व के 69 नेताओं के एक करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हैं। लाओस, मउरिटियान, निकारागुआ, उत्तर कोरिया, स्वाजीलैंड और तुर्कमेनिस्तान की सरकारों की सोशल मीडिया ट्विटर पर कोई उपस्थिति नहीं है। ऐसे में इस लिस्ट के सामने आने के बाद एक बार फिर से साफ हो गया है कि पीएम मोदी के चाहने वालों की लिस्ट कितनी लंबी है।

Web Title: pm narendra modi third most followed world leader on twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे