बारिश से बिगड़े गुजरात के हालात, पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री को दिया मदद का भरोसा

By शिवेंद्र राय | Published: July 11, 2022 04:06 PM2022-07-11T16:06:10+5:302022-07-11T16:18:58+5:30

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को भयंकर बारिश के बाद पैदा हुए मुश्किल हालात के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है और कहा है कि केंद्र हालात पर नजर बनाए हुए है।

PM Narendra Modi spoke to Gujarat CM Bhupendra Patel about record breaking rainfall | बारिश से बिगड़े गुजरात के हालात, पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री को दिया मदद का भरोसा

बारिश से बिगड़े गुजरात के हालात, पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री को दिया मदद का भरोसा

Highlightsभारी बारिश की चपेट में गुजरातअगले 48 घंटे राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्णप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया मदद का आश्वासन

दिल्ली: गुजरात के कई इलाकों में भयंकर बारिश के कारण जन-जीवन अस्तव्यस्त है। लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर पर है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। गुजरात के कई गांव चारो तरफ से पानी से घिर गए हैं और मुख्य भूमि से पूरी तरह कट गए हैं।

इन गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।  ऐसे मुश्किल समय में जब गुजरात आपदा से जूझ रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और हर तरह की मदद का भरोसा दिया।

बता दें कि गुजरात में अब तक हुई भयंकर बारिश के कारण अब तक 61 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य की मुसीबत अभी खत्म होती नहीं दिख रही है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

भयंकर बारिश से पूरे राज्य विशेषकर दक्षिण और मध्य गुजरात में हालात बेहद खराब हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लगातार बारिश के परिणामस्वरूप उत्पन्न स्थिति के बारें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ के साथ-साथ सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी। 

नदियां उफान पर हैं

पूरे राज्य में लगातार हो रही भयंकर बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। अंबिका, कावेरी और पूर्णा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। बोडेली में बादल फटने की भी घटना हुई है जिसके कारण नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है।

इन इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य सरकार की तरफ से एसडीआरएफ की 6 प्लाटून तैनात की गई हैं। बोडेली में चारो तरफ पानी ही पानी है। छोटा उदयपुर में भारी बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज, औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ियों को बंद करने का फैसला किया गया है। 

Web Title: PM Narendra Modi spoke to Gujarat CM Bhupendra Patel about record breaking rainfall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे