पीएम मोदी सुरक्षा चूक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त की जांच समिति, रिटायर जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी अध्यक्षता

By विनीत कुमार | Published: January 12, 2022 11:34 AM2022-01-12T11:34:25+5:302022-01-12T12:21:38+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में जांच के लिए पांच सदस्यों वाले समिति की नियुक्ति कर दी है। पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा समिति की अध्यक्षता करेंगी।

PM Narendra Modi security breach: Supreme Court sets committee headed by retired judge Indu Malhotra | पीएम मोदी सुरक्षा चूक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त की जांच समिति, रिटायर जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी अध्यक्षता

पीएम मोदी सुरक्षा चूक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त की 5 सदस्यीय समिति (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में समिति करेगी पीएम नरेंद्र मोदी सुरक्षा में चूक मामले की जांचसमिति में एनआईए के डायरेक्टर जनरल, चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के अतिरिक्त डीजीपी और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को शामिल किया गया है। समिति सुरक्षा में चूक की वजह तलाशगी, साथ ही इसके लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी भी जांच होगी

नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय समिति की नियुक्ति बुधवार को कर दी। कोर्ट ने कहा कि पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में समिति काम करेगी। पीएम मोदी की सुरक्ष में चूक का मामला 5 जनवरी को सामने आया था।

कोर्ट ने समिति बनाने की बात सोमवार को हुई सुनवाई में कही थी और बताया था कि जल्द सदस्यों की घोषणा की जाएगी। इस मामले में केन्द्र और पंजाब सरकार द्वारा गठित अलग-अलग समितियों की समांतर जांच पर भी कोर्ट ने रोक लगा दी थी।

कोर्ट की बनाई जांच समिति में पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के डायरेक्टर जनरल, चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के अतिरिक्त डीजीपी और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को जांच समिति के सदस्यों के रूप में नियुक्त किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दस्तावेज न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा ​​को सौंपने का निर्देश दिया।

पीएम की सुरक्षा चूक मामले में इन बिंदुओं पर जांच करेगी समिति

कोर्ट ने स्वतंत्र समिति बनाते हुए कहा कि समिति कुछ खास बिंदुओं पर मामले की जांच करेगी। समिति देखेगी कि सुरक्षा में चूक की वजह क्या रही, इसके लिए कौन जिम्मेदार है और भविष्य के लिए ऐसे क्या कदम उठाए जाएं ताकि ऐसी चूक नहीं हो।


बता दें कि पंजाब में पांच जनवरी को प्रदर्शनकारियों की नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर कुछ देर तक फंसा रहा था। इसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट आए थे।

Web Title: PM Narendra Modi security breach: Supreme Court sets committee headed by retired judge Indu Malhotra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे