पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- बहरीन में भी जल्द शुरू होगा रुपे कार्ड

By भाषा | Published: August 25, 2019 05:14 AM2019-08-25T05:14:03+5:302019-08-25T05:14:03+5:30

रुपे कार्ड सभी भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में रुपे कार्ड की शुरुआत की थी।

PM Narendra Modi said- RuPay card will start soon in Bahrain | पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- बहरीन में भी जल्द शुरू होगा रुपे कार्ड

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- बहरीन में भी जल्द शुरू होगा रुपे कार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बहरीन में भी जल्द ही रुपे कार्ड चल सकेगा। भारतीय प्रवासियों को कम खर्च पर बिना परेशानी के पैसे का लेनदेन करने के लिए इस खाड़ी मुल्क के साथ एक समझौता किया गया है। रुपे कार्ड की योजना की शुरुआत 2012 में की गई थी। इसका मकसद भुगतान की घरेलू, खुली और बहुपक्षीय प्रणाली के भारतीय रिज़र्व बैंक के दृष्टिकोण को पूरा करना था।

मोदी ने बहरीन नेशनल स्टेडियम में इकट्ठा हुए हज़ारों भारतीयों से कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि आप बहरीन में जल्द ही रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। आज रुपे कार्ड के इस्तेमाल को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा इरादा आपको रुपे कार्ड के माध्यम से भारत में अपने घर तक पैसे भेजने की सुविधा प्रदान करना है। अब आप कह सकेंगे कि ‘‘बहरीन- पे विद रुपे’।’’

रुपे कार्ड सभी भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में रुपे कार्ड की शुरुआत की थी। यूएई इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की भारतीय स्वदेशी प्रणाली को शुरू करने वाला पश्चिम एशिया का पहला देश बना गया है। भारत इससे पहले सिंगापुर और भूटान में रुपे कार्ड को शुरू कर चुका है। 

Web Title: PM Narendra Modi said- RuPay card will start soon in Bahrain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे