3 देशों के यात्रा से लौटे पीएम मोदी, कहा- 'आज दुनिया भारत को सुनने के लिए आतुर है...ये यश मोदी का नहीं, भारत का है', विपक्ष पर भी साधा निशाना
By विनीत कुमार | Published: May 25, 2023 07:33 AM2023-05-25T07:33:16+5:302023-05-25T07:42:41+5:30
जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह नई दिल्ली लौट आए। पीएम मोदी इसके बाद अपने संबोधन में इस विदेशा यात्रा का अनुभव बताया।

3 देशों की यात्रा से लौटे पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- एएनआई)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा कर गुरुवार सुबह देश भारत लौट आए। पीएम मोदी का विमान ने सुबह करीब 5.10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया। पीएम मोदी के पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कई कार्यकर्ता रातभर एयरपोर्ट पर भी डटे रहे। पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पहुंचन के बाद अपने संबोधन में कहा वे दुनिया के देशों में जाकर दुनिया के महापुरुषों से मिल कर, हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत को सुनने को आतुर है।
विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
कोरोना वैक्सीन का जिक्र कर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, 'याद कीजिए वह दिन जब हमसे हिसाब मांगा जाता था। यह पूछा जाता था कि विदेश में वैक्सीन क्यों भेजने की जरूरत है। ये बुद्ध और गांधी की धरती है। हम तो दुश्मनों की भी मदद करने वाले लोग हैं। पापुआ न्यू गिनी के लोगों ने मेरी भाषा तो नहीं समझी लेकिन उन्होंने इशारा कर के कहा कि आपने वैक्सीन भेजा तभी हम जिंदा हैं। वहां के लोगों की आंखों में आंसू थे।
पीएम मोदी साथ ही सिडनी में अपने कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि वहां केवल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ही नहीं, वहां के सांसद, विपक्षी पार्टियों के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह यश मोदी का नहीं बल्कि हिंदुस्तानियों के यश का है।
पीएम मोदी ने सुनाया महारानी एलिजाबेथ से जुड़ा किस्सा
पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा को लेकर कहा कि उन्होंने इस पूरी में जितना समय मिला, देश की बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का एक किस्सा याद करते हुए बताया, 'उन्होंने मुझे भोजन पर बुलाया था. उन्होंने मां की तरह मेरे बगल में बैठकर मुझे बताया कि देखो मैंने आपके लिए क्या बनाया है। इसके बाद उन्होंने मुझे एक छोटा सा रुमाल दिखाया। मेरी जब शादी हुई थी, तब महात्मा गांधी ने मुझे ये दिया था।'
पीएम ने आगे कहा, 'मैं दुनिया के देशों में जाकर, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी की प्रतिभा की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम कर दिखलाते हैं, ये मैं दुनिया में जा कर बतलाता हूं। मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं। आंखें मिला कर बात करता हूं।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'सिडनी में जिस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी जी, आप बॉस हैं। उनका यह कथन बतलाता है कि किस प्रकार से दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री सिर्फ आप से मिलने के लिए अपने देश से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे।'