पीएम मोदी के गैर-राजनीतिक इंटरव्यू की 15 बड़ी बातें, अक्षय कुमार के साथ शेयर किए दिल के कई राज

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 24, 2019 10:32 AM2019-04-24T10:32:23+5:302019-04-24T10:32:23+5:30

फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर-राजनीतिक इंटरव्यू लिया है। इसमें उन्होंने चुनाव और राजनीति से इतर पीएम मोदी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर बात की। जानिए, इस इंटरव्यू से जुड़ी 15 बड़ी बातें...

PM Narendra Modi non political interview with akshay kumar, 15 Highlights in Hindi | पीएम मोदी के गैर-राजनीतिक इंटरव्यू की 15 बड़ी बातें, अक्षय कुमार के साथ शेयर किए दिल के कई राज

पीएम मोदी के गैर-राजनीतिक इंटरव्यू की 15 बड़ी बातें, अक्षय कुमार के साथ शेयर किए दिल के कई राज

लोकसभा चुनाव की आपाधापी के बीच फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का गैर-राजनीतिक इंटरव्यू लिया है। अक्षय ने पीएम मोदी के आम खाने के शौक से लेकर पसंदीदा फिल्मी गाने तक कई निजी सवाल पूछे। पीएम मोदी ने भी बेहिचक अपने दिल के राज शेयर किए। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पुराने दिनों को याद किया, विपक्षी नेताओं की तारीफ की, विजन और रिटायरमेंट की बात की। पढ़ें, चुनाव और राजनीति से इतर पीएम मोदी के इंटरव्यू की 15 बड़ी बातें...

- पीएम मोदी ने कहा मैं ऐसे परिवार से आता हूं कि मुझे छोटी-मोटी कोई नौकरी मिल जाती तो भी मेरी मां सबको गुड़ खिला देती। मैं कभी-कभी आश्चयर्य करता हूं कि देश ने मुझे इतना प्यार कैसे दिया।

- करियर के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, 'बचपन में मुझे किताबें पढ़ने का शौक था गांव की लाइब्रेरी में जाकर पढ़ता था। मैं सेना के जवानों को देखता था कि चीन युद्ध में सैनिकों का बड़ा सत्कार करते हैं। मैंने पढ़ा गुजरात में सैनिक स्कूल में दाखिल हो सकते हैं। हमें तो अंग्रेजी आती नहीं थी तो हमारे मोहल्ले में स्कूल के प्रिंसिपल के पास चला गया। फिर रामकृष्ण मिशन में चला गया और ये सारे नए-नए अनुभव होने लगा, हिमालय में भटका बहुत घूमा देखा कुछ कन्फ्यूजन भी था। मन में सवाल कुछ करता फिर जवाब देता और ऐसे भटकते-भटकते यहां चला आया।' 

- पीएम मोदी ने गुस्सा आने के सवाल पर कहा, 'मैं स्ट्रिक्ट हूं अनुशासित हूं। मैं किसी को नीचा दिखाकर काम नहीं करता हूं। हेल्पिंग हैंड की तरह काम करता हूं। प्रेशर है, स्ट्रेस है मैं उसे डिवाइड कर देता हूं।'

- पीएम मोदी ने कहा- गुजरात का CM रहते समय अमिताभ बच्चन के साथ 'पा' और अनुपम खेर के साथ 'अ वेडनसडे' फिल्म देखी है। बचपन में दोस्तों के साथ कई फिल्में देखी।

- पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते समय और प्रधानमंत्रियों को ये फायदा नहीं मिला है जो मुझे मिला। वह ये है कि मैं गुजरात का इतने समय तक मुख्यमंत्री रहा और उस पद पर रहते हुए आपको बारीकियों से काम करना पड़ता है, उनका समाधान भी आपको सीधा ही करना पड़ता है।

- अक्षय कुमार ने पूछा कि पीएम मोदी जब रिटायर होंगे तो क्या करेंगे? पीएम मोदी ने बताया, 'एक बार हम कई लोग साथ बैठे थे। वहां प्रमोद महाजन और अटल बिहारी वाडपेयी जी भी थे। मुझसे इस विषय में पूछा गया- मैंने कभी इस पर कुछ नहीं पूछा। मुझे यही लगता है कि जीवन का हर पल किसी मिशन में किसी काम में बिताउंगा। मुझे और कुछ आता ही नहीं है। मुझे अनुशासन पसंद हैं। वैसे रिटायर होने के बाद पहला काम यह करूंगा कि अपनी नींद कैसे बढ़ाएं। मेरी बॉडी ऐसी हो गई है कि 3-4 घंटे ही नींद आती है।'

- अक्षय कुमार ने पूछा आपके विपक्षी पार्टियों में कोई दोस्त हैं? पीएम मोदी ने कहा कि हां बिल्कुल हैं। कई लोग मेरे अच्छे दोस्त हैं। एक बार की बात बताता हूं। गुलाब नबी आजाद और मैं बड़े दोस्ताना अंदाज में बात कर रहे थे। मीडिया वालों ने पूछा कि आप तो विरोधी हैं..गुलाम नबी आजाद ने तब अच्छा जवाब दिया था। मैं एक बात कहूं तो मेरा चुनाव में नुकसान भी हो सकता है लेकिन बताता हूं। ममता (दीदी) बनर्जी आज भी बंगाली मिठाई या कुर्ते अपनी पसंद के भेजती हैं।

- पीएम ने कहा, 'मैंने कभी अपना बैंक अकाउंट देखा नहीं था तो गुजरात से आने से पहले अफसरों को बुलाया और बोला कि मैं ये पैसे दे देना चाहता हूं। मैं इसे ले जाकर करूंगा क्या तो एक सीनियर अफसर को लेकर आए और 3 लोग थे उन्होंने कहा कि आपको जरूरत न पड़े लेकिन कोर्ट केस चल रहे हैं वकील की जरूरत होगी तो इस अकाउंट को रख लो। उसमें से मैंने 21 लाख रुपये जो ड्राइवर चपरासी हैं उनकी बच्चियों की शिक्षा-दीक्षा के लिए खर्च करना है और गुजरात सरकार ने फाउंडेशन बनाया है तो उसको खर्च कर रहे हैं। एमएलए के तौर पर मुझे प्लॉट मिला था पता चला मामला सुप्रीम कोर्ट में लटका है तो जब क्लियर हो जाएगा तो मैंने कहा है कि इसे पार्टी को दे देना।'

- नींद के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरे डॉक्टरों की टीम भी कहती है कि मुझे नींद पर्याप्त लेना चाहिए। ओबामा जी मेरे अच्छे मित्र हैं उनका भी कहना है कि मुझे अपनी नींद पूरी लेनी चाहिए। ओबामा ने भी मुझे ज्यादा नींद लेने की सलाह दी थी।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अलादीन के चिराग की कहानी मुझे लगता है कि यह भारतीय दर्शन नहीं है। उन्होंने कहा, 'बिना परिश्रम के कुछ नहीं मिलता है और अगर मुझे अलादीन का चिराग मिल जाये तो मैं उसे कहूंगा की ये जितने भी समाजशास्त्री और शिक्षाविद हैं उनके दिमाग में भर दो कि वो आने वाली पीढ़ियों को ये अलादीन के चिराग वाली थिअरी पढ़ानी बंद कर दें। उन्हें मेहनत करने की शिक्षा दें।'

- पीएम ने कहा कि मैं तो ट्विंकल जी को भी ट्विटर पर देखता हूं और मुझ पर वह इतना गुस्सा निकालती हैं... कभी-कभी लगता है कि शायद आपके घर में काफी अच्छा माहौल रहता होगा क्योंकि ट्विंकल जी तो सारा गुस्सा ट्विटर मुझ पर ही निकालती हैं।

- हमारे यहां एक चुटकुला चलता है, एक बार स्टेशन पर एक ट्रेन आयी तो ऊपर लेटे हुए एक यात्री ने पूछा की कौनसा स्टेशन आया है? तो बताने वाले ने कहा की 4 आना दोगे तो बताऊंगा, वो यात्री बोला भाई बताने की जरुरत नहीं है मैं समझ गया अहमदाबाद आ गया।

Web Title: PM Narendra Modi non political interview with akshay kumar, 15 Highlights in Hindi