मस्जिद में मोदी: 'अशरा मुबारका' कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के लिए कैसे जीना है बोहरा समुदाय से सीखना चाहिए

By भारती द्विवेदी | Updated: September 14, 2018 12:43 IST2018-09-14T11:05:40+5:302018-09-14T12:43:38+5:30

PM Narendra Modi Live Update from Indore Saifee Masjid: पीएम मोदी बोहरा समुदाय को संबोधित करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

pm narendra modi live update from indore saifee masjid | मस्जिद में मोदी: 'अशरा मुबारका' कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के लिए कैसे जीना है बोहरा समुदाय से सीखना चाहिए

मस्जिद में मोदी: 'अशरा मुबारका' कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के लिए कैसे जीना है बोहरा समुदाय से सीखना चाहिए

नई दिल्ली, 14 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदौर दौरे पर हैं। पीएम मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात करने के लिए इंदौर पहुंचे हैं। पीएम मोदी धर्मगुरु से मुलाकात करने के लिए सैफी मस्जिद पहुंचे हैं। धर्मगुरु से मिलने के बाद वो दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम ‘अशरा मुबारका’ में शामिल लोगों को संबोधित भी किया है।

LIVE अपडेट्स:

- कल से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरु हो रहा है। मैं कल खुद देश के स्वच्छाग्रहियों, समाज में स्वच्छता के प्रति जनजागरण करने वाले आप जैसे नागरिकों, धर्मगुरुओं, कलाकारों, उद्यमियों, यानि समाज के हर वर्ग के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करुंगा: पीएम


- आज हम जिस इंदौर शहर में जुटे हैं, ये तो स्वच्छता के इस आंदोलन का अगुवा है। इंदौर निरंतर स्वच्छता के पैमाने पर देशभर में नंबर एक रहा है। इंदौर ही नहीं भोपाल ने भी इस बार कमाल किया है: पीएम


- चार वर्ष पहले तक जहां देश के 40% घरों में ही टॉयलेट थे आज ये दायरा 90% से भी अधिक हो गया है: पीएम मोदी


- स्वच्छता भारत आंदोलन के 125 करोड़ जनता का साथ है।

- अब आयुष्मान भारत देश के करीब-करीब 50 करोड़ गरीब भाई-बहनों के लिए संजीवनी बनकर आई है। एक साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने वाली इस योजना का अभी ट्रायल चल रहा है: पीएम मोदी


- कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में बोहरा समुदाय ने काफी मदद की है।

- गुजरात में मैं जब मुख्यमंत्री था, तब बोहरा समुदाय ने कदम-कदम पर मेरा साथ दिया है।

- मेरे जन्मदिन के पहले मुझे पवित्र स्थान से आशीर्वाद मिल गया है।

- देश के लिए कैसे जीना चाहिए ये बोहरा समुदाय से सीखना चाहिए।

- राष्ट्रभक्ति पर बोहरा समुदाय की भूमिका हमेशा ही महत्वपूर्ण।

- हमें अपने अतीत पर गर्व है। बोहरा समुदाय दुनिया को भारत की ताकत से रूबरू करवा रहा है।


- दाऊदी बोहरा समुदाय के बीच आना मेरे लिए प्रेरणादायी है। बोहरा समुदाय सबको साथ लेकर चलता है। 

- अशरा मुबारका के पवित्र मौके पर आपने मुझे यहां आने का मौका दिया इसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं।


- ऐसे अपने मुल्क से मोहब्बत करने वाला, दूसरे की मदद करने वाले और अनुशासित अगर कोई समाज है तो वो बोहरा समाज है- शिवराज सिंह चौहान


- बोहरा समुदाय ने महिला शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है- शिवराज सिंह चौहान

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को छत दिया है। वो देश को दिन-रात आगे बढ़ाने में लगे हैं- शिवराज सिंह चौहान

- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवरराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेता है।

- पीएम नरेंद्र मोदी इंदौर के सैफी मस्जिद पहुंचे। 




- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में लगभग 30 मिनट तक रुकेंगे। उनके इस दौरे को लेकर इंदौर में सुरक्षा-व्यवस्था का खास इंतजाम किया गया है। पूरे शहर में 3500 जवानों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम स्थल जहां पीएम मोदी बोहरा समुदाय को संबोधित करेंगे वहां पर जर्मन तकनीक के 125 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के आने और जाने के समय लगभग 20 मिनट के लिए इंदौर नो फ्लाइंग जोन में होगा।

- गौरतलब है कि धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन 20 दिवसीय इंदौर दौरे पर हैं। इस दौरान वे प्रवचन देने के साथ तीन मस्जिदों का उद्घाटन भी करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि धर्मगुरु से मिलने और उनके को सुनने के लिए 40 से अधिक देश के लगभग 1.7 लाख लोग शमिल होने वाले है।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi is on one day tour of Indore on Friday. PM Modi will meet Dawoodi Bohra community 53rd dharmguru Syedna Muftheed Saifuddin. At the same time, Modi will join the Dawoodi Bohra community program and also address the people.


Web Title: pm narendra modi live update from indore saifee masjid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे