पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने कहा- संगीत के क्षेत्र में भी हो टेक्नोलॉजी और आईटी का रिवॉल्यूशन

By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2022 04:56 PM2022-01-28T16:56:44+5:302022-01-28T16:58:34+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जब टेक्नोलॉजी का प्रभाव हर क्षेत्र में है, तो संगीत के क्षेत्र में भी टेक्नोलॉजी और आईटी का रिवॉल्यूशन होना चाहिए।

PM Narendra Modi launches Pandit Jasraj Cultural Foundation | पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने कहा- संगीत के क्षेत्र में भी हो टेक्नोलॉजी और आईटी का रिवॉल्यूशन

पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने कहा- संगीत के क्षेत्र में भी हो टेक्नोलॉजी और आईटी का रिवॉल्यूशन

Highlightsपीएम मोदी ने की भारतीय संगीत के वैश्वीकरण की वकालत कहा- भारतीय संगीत अपनी ग्लोबल पहचान बनाए

नई दिल्ली: पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन के शुभारंभ के अवसर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्थान को बधाई दी। उन्होंने कहा, आज पंडित जसराज जी की जन्मजयंती का पुण्य अवसर भी है। इस दिन, पंडित जसराज कल्चरल फ़ाउंडेशन की स्थापना के इस अभिनव कार्य के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूँ।

संगीत के विषय में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, संगीत एक बहुत गूढ़ विषय है। मैं इसका बहुत जानकार तो नहीं हूँ, लेकिन हमारे ऋषियों ने स्वर और नाद को लेकर जितना व्यापक ज्ञान दिया है, वो अद्भुत है।

इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय संगीत के वैश्वीकरण की वकालत की। उन्होंने कहा, आज के ग्लोबलाइजेशन के जमाने में, भारतीय संगीत भी अपनी ग्लोबल पहचान बनाए, ग्लोबली अपना प्रभाव पैदा करे, ये हम सबका दायित्व है। जब टेक्नोलॉजी का प्रभाव हर क्षेत्र में है, तो संगीत के क्षेत्र में भी टेक्नोलॉजी और आईटी का रिवॉल्यूशन होना चाहिए। 

पीएम मोदी ने कहा, भारत में ऐसे स्टार्ट अप तैयार हों जो पूरी तरह संगीत को डेडिकेटेड हों, भारतीय वाद्य यंत्रों पर आधारित हों, भारत के संगीत की परंपराओं पर आधारित हों। 

उन्होंने कहा, आज हम काशी जैसे अपनी कला और संस्कृति के केन्द्रों का पुनर्जागरण कर रहे हैं, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति प्रेम को लेकर हमारी जो आस्था रही है, आज भारत उसके जरिए विश्व को सुरक्षित भविष्य का रास्ता दिखा रहा है। विरासत भी, विकास भी के मंत्र पर चल रहे भारत की इस यात्रा में 'सबका प्रयास' शामिल होना चाहिए।

Web Title: PM Narendra Modi launches Pandit Jasraj Cultural Foundation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे