PM Modi in Mumbai: इंडियन नेवी की बड़ी ताकत, पीएम मोदी ने सौंपे 3 बड़े युद्धपोत; जानिए इसकी खासियत
By अंजली चौहान | Updated: January 15, 2025 12:21 IST2025-01-15T12:19:27+5:302025-01-15T12:21:51+5:30
PM Modi in Mumbai: यह आधुनिक विमानन सुविधाओं से परिपूर्ण है तथा एमएच-60 आर समेत विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टर का परिचालन कर सकता है।

PM Modi in Mumbai: इंडियन नेवी की बड़ी ताकत, पीएम मोदी ने सौंपे 3 बड़े युद्धपोत; जानिए इसकी खासियत
PM Modi in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तीन अग्रिम पंक्ति के नौसैनिकों को उनके कमीशनिंग पर राष्ट्र को समर्पित किया।भारतीय नौसेना के युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर को बुधवार को यहां नौसेना की गोदी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बल में शामिल किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि तीन फ्रंटलाइन नौसैनिक युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की भारत की कोशिशों को मजबूती मिलेगी तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रयास बढ़ेगा।
#WATCH | Mumbai: PM Narendra Modi says, "India is rapidly moving towards becoming the third largest economy in the world. Our manufacturing and exporting capacity is also increasing continuously. In the coming years, India will need hundreds of new ships and new containers.… pic.twitter.com/eUiIeSJqQS
— ANI (@ANI) January 15, 2025
नौसेना ने तीनों बड़े युद्धपोतों के शामिल होने को एक ऐतिहासिक अवसर करार दिया। आईएनएस नीलगिरि परियोजना 17ए स्टील्थ फ्रिगेट श्रेणी का शीर्ष जहाज है जो शिवालिक श्रेणी के युद्धपोतों में महत्वपूर्ण उन्नयन को दर्शाता है। भारतीय नौसेना के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किए गए और मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में निर्मित आईएनएस नीलगिरि में उन्नत विशेषताएं हैं। यह आधुनिक विमानन सुविधाओं से परिपूर्ण है तथा एमएच-60 आर समेत विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टर का परिचालन कर सकता है।
परियोजना 15 बी स्टील्थ विध्वंसक श्रेणी का चौथा और अंतिम युद्धपोत आईएनएस सूरत कोलकाता श्रेणी के विध्वंसक पोतों की अगली पीढ़ी का सदस्य है। इसके डिजाइन और क्षमता में सुधार किए गए हैं और यह नौसेना के सतह पर रहने वाले बेड़े का महत्वपूर्ण सदस्य है।
#WATCH | Mumbai: PM Narendra Modi says, "We have also focused on our faraway islands. Regular monitoring of those islands where no one lives is also being done. Not only this, a new identity of the islands is also being created. They are being given new names...We all know how… pic.twitter.com/rWxEqDnumN
— ANI (@ANI) January 15, 2025
इसे भी आईएनएस नीलगिरि की तरह वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है और एमडीएल में इसका विनिर्माण किया गया है। आईएनएस वाघशीर स्कॉर्पीन श्रेणी की परियोजना 75 के तहत छठा और अंतिम युद्धपोत है। यह बहुभूमिका वाला डीजल-विद्युत संचालित पोत है।
तीनों युद्धपोतों का डिजाइन और निर्माण पूरी तरह भारत में हुआ है और इससे देश की रक्षा उत्पादन क्षेत्र में बढ़ती दक्षता रेखांकित होती है।
INS Sarvekshak completes first phase of joint hydrographic survey in Mauritius
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/h8Ge5zkJEZ#INSSarvekshak#India#Mauritiuspic.twitter.com/VacYQoA0c4