VIDEO: मराठी लुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गणपति पूजा समारोह में शामिल, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2024 11:43 IST2024-09-12T11:43:41+5:302024-09-12T11:43:41+5:30
PM Narendra Modi in Ganesh Pooja Video: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित गणेश पूजा में शामिल हुए और देशवासियों के सुख, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। आयोजन से संबंधित एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर मोदी का स्वागत करते नजर आते हैं। इसके बाद मोदी उनके घर पर पूजा में हिस्सा लेते दिखाई देते हैं।

VIDEO: मराठी लुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गणपति पूजा समारोह में शामिल, देखें वीडियो
PM Narendra Modi in Ganesh Pooja Video: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित गणेश पूजा में शामिल हुए और देशवासियों के सुख, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। आयोजन से संबंधित एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर मोदी का स्वागत करते नजर आते हैं। इसके बाद मोदी उनके घर पर पूजा में हिस्सा लेते दिखाई देते हैं।
PM Modi attends Ganpati Poojan at the residence of CJI DY Chandrachud..
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 11, 2024
"Seculars" will have meltdown knowing CJI welcomes Bappa at his home 😁pic.twitter.com/RcrbqRJOAI
मोदी ने इस आयोजन की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीजेआई न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें।’’ तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ कुछ अन्य लोगों के साथ भगवान गणेश की आराधना करते दिखते हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान महाराष्ट्र से संबंधित पारंपरिक परिधान में थे।
Prime Minister Narendra Modi attended Ganpati Poojan at the residence of Chief Justice of India DY Chandrachud, in Delhi. pic.twitter.com/6Pmd6r4gRZ
— Bulbul Roy Mishra (@bulbulroymishra) September 11, 2024