PM Modi in Doda LIVE: "जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने जो किया, वो पाप से कम नहीं...", पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

By अंजली चौहान | Updated: September 14, 2024 14:05 IST2024-09-14T14:05:16+5:302024-09-14T14:05:24+5:30

PM Modi in Doda LIVE:पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक ऐतिहासिक रैली की, जो 42 वर्षों में किसी प्रधान मंत्री की पहली यात्रा है, और चुनावी बिगुल बजाया।

PM Narendra Modi in Doda LIVE targeted opposition What three families did in Jammu and Kashmir is no less than a sin | PM Modi in Doda LIVE: "जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने जो किया, वो पाप से कम नहीं...", पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

PM Modi in Doda LIVE: "जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने जो किया, वो पाप से कम नहीं...", पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

PM Modi in Doda LIVE: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी अभियान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अपनी पहली चुनावी यात्रा पर हैं। आज पीएम जम्मू के डोडा पहुंचे हैं। पीएम मोदी डोडा पहुंच कर एक चुनावी जनसभा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर में इस बार का विधानसभा चुनाव तीन परिवारों और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के बीच है। एक परिवार कांग्रेस का है, एक परिवार नेशनल कॉन्फ्रेंस का है और एक पीडीपी परिवार का है, इन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर में आप लोगों के साथ जो किया है, वह किसी पाप से कम नहीं है।" 

प्रधानमंत्री विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए इस बार के चुनाव को परिवार वर्सेस युवा बना दिया है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के हिस्सों को रेल से जोड़ रहे हैं। रामबन जिले, डोडा किश्तवाड़ और कश्मीर घाटी के लोग ट्रेन से सीधे दिल्ली पहुंच सकते हैं, हम आपका यह सपना पूरा करेंगे।

बहुत जल्द दिल्ली से रामबन होते हुए श्रीनगर तक जाने वाली रेलवे लाइन का काम पूरा हो जाएगा और इसका ट्रायल भी जल्द ही शुरू हो जाएगा सबसे गरीब परिवारों को बेहतर शिक्षा और बेहतर इलाज मुहैया कराने का हमारा संकल्प है। जम्मू-कश्मीर देश का ऐसा राज्य है जहां हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने 7 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की घोषणा की है हर गरीब परिवार...परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में हर साल 18,000 रुपये जमा करने का भी ऐलान किया है...अभी तक पीएम सम्मान निधि के तहत जम्मू-कश्मीर के किसानों को 6,000 रुपये मिल रहे थे अब बीजेपी ने इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का ऐलान किया है।"

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को 42 साल से अधिक समय में जम्मू-कश्मीर के डोडा का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने। यह चुनाव पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद हो रहे हैं। मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकाल के दौरान पार्टी ने क्षेत्र के युवाओं को राजनीति में लाने और विकास की एक नई अवधि शुरू करने तथा क्षेत्र के मामलों पर वंशवादी पकड़ को समाप्त करने में अपनी ऊर्जा लगाई। उन्होंने पार्टी के प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष किया।

प्रधानमंत्री ने डोडा के निवासियों को उग्रवाद के दिनों की याद दिलाई। मोदी ने कहा, "वे लाल चौक जाने से डरते थे, वहां अघोषित कर्फ्यू था। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है।" उन्होंने कहा कि 'वंशवादी' दलों ने आतंकी तत्वों को बढ़ावा देने के लिए उपजाऊ जमीन तैयार की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र को मजबूत किया है। 

उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कॉलेजों के लिए हमारी ओर से सीटें बढ़ाई गईं और इस क्षेत्र के युवा उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाने के बजाय यहां के कॉलेजों में जा सकते हैं।" 

पीएम मोदी ने कहा, "पहले जो पत्थर पुलिस और सेना पर हमला करने के लिए उठाए जाते थे, अब उनका इस्तेमाल नए जम्मू-कश्मीर के निर्माण के लिए किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में हुए बदलाव किसी सपने से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आतंकवाद 'अंतिम सांसें ले रहा है'।

Web Title: PM Narendra Modi in Doda LIVE targeted opposition What three families did in Jammu and Kashmir is no less than a sin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे