पंजाब: फिरोजपुर के SSP हरमन हंस सस्पेंड, PM की सुरक्षा में चूक पर कार्रवाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 5, 2022 06:00 PM2022-01-05T18:00:35+5:302022-01-05T18:01:41+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली में भी शामिल नहीं हो सके। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस चूक की जवाबदेही तय करने और सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।

PM narendra Modi Ferozepur SSP Harmandeep Singh Hans suspended stuck flyover 20 mins | पंजाब: फिरोजपुर के SSP हरमन हंस सस्पेंड, PM की सुरक्षा में चूक पर कार्रवाई

पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने चाहिए थे, जिन्हें स्पष्ट रूप से तैनात नहीं किया गया था।

Highlightsपंजाब सरकार को पहले ही जानकारी दे दी गयी थी।गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।बठिंडा हवाई अड्डे पर वापस लौटने का निर्णय लिया गया।

चंडीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय ‘‘सुरक्षा में गंभीर चूक’’ होने के कारण एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे। दरअसल, कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था।

इस बीच फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हंस सिंह को संस्पेंड कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब में थे, जहां उनका फिरोजपुर में एक विशाल रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था। हालांकि, खराब मौसम ने उनके हेलिकॉप्टर को बठिंडा से रैली स्थल तक जाने से रोक दिया।

हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किमी दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे। 

उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया। इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए एक रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा है। गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक मोदी बुधवार सुबह पंजाब में बठिंडा पहुंचे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने वाले थे।

बारिश और खराब दृश्यता के कारण प्रधानमंत्री ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। बयान के मुताबिक, ‘‘जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगता।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा के लिए रवाना हुए।’’ गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सुरक्षा में गंभीर चूक के बाद, प्रधानमंत्री के काफिले ने स्मारक पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए बिना लौटने का फैसला किया।

Web Title: PM narendra Modi Ferozepur SSP Harmandeep Singh Hans suspended stuck flyover 20 mins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे