पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर बधाई दी

By रुस्तम राणा | Published: September 9, 2022 03:06 PM2022-09-09T15:06:57+5:302022-09-09T15:07:31+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय एथलीट को बधाई देते हुए कहा, "नीरज चोपड़ा ने महान समर्पण और निरंतरता का प्रदर्शन किया है। उनकी बार-बार की सफलताओं से पता चलता है कि भारतीय एथलेटिक्स महान प्रगति कर रहा है।"

PM Narendra Modi congratulates Olympic gold medallist javelin thrower Neeraj Chopra for becoming the first Indian to win the Diamond League Trophy | पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर बधाई दी

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर बधाई दी

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके भारतीय एथलीट को दी बधाईज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में चोपड़ा ने रचा इतिहासनीरज चोपड़ा डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बने

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने भारतीय एथलीट को बधाई देते हुए कहा, उन्होंने अपने क्षेत्र में महान समर्पण और निरंतरता का प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा, उनकी बार-बार की सफलताओं से पता चलता है कि भारतीय एथलेटिक्स महान प्रगति कर रहा है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट करके भारतीय एथलीट को दी बधाई

शुक्रवार को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, "नीरज चोपड़ा को बधाई, प्रतिष्ठित डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बनकर एक बार फिर इतिहास रचने के लिए। उन्होंने महान समर्पण और निरंतरता का प्रदर्शन किया है। उनकी बार-बार की सफलताओं से पता चलता है कि भारतीय एथलेटिक्स कितनी बड़ी प्रगति कर रहा है।"

ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में चोपड़ा ने रचा इतिहास

 भारतीय एथलीट ने गुरुवार को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में पहला स्थान हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 88.44 मीटर भाला फेंक चेक गणराज्य के जैकब वादलेच्चो को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने पांचवें प्रयास में 86.94 मीटर भाला फेंका। हरियाणा, पानीपत के 24 वर्षीय नीरज ने 2017 और 2018 में डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन तब वह सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे।

Web Title: PM Narendra Modi congratulates Olympic gold medallist javelin thrower Neeraj Chopra for becoming the first Indian to win the Diamond League Trophy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे