नई दिल्ली, 25 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉर के बीच हुई बैठक के बाद दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। भारत ने सेशल्स को समुद्री सुरक्षा क्षमता बढ़ाने के लिये 10 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम एक-दूसरे के अधिकारों की मान्यता के आधार पर एजम्प्शन आईलैंड परियोजना पर मिलकर काम करने को सहमत हुए हैं।
यह भी पढ़ें: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से, तीन तलाक सहित कई विधेयकों के पास होने की उम्मीद
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, हम एक-दूसरे के अधिकारों की मान्यता के आधार पर एजम्प्शन आईलैंड परियोजना पर मिलकर काम करने को सहमत हुए हैं। ये समझौते दोनों देश के रिश्तों को एक नई दिशा देंगे।
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने दिल्ली में 17,000 पेड़ों की कटाई पर लगाई अंतरिम रोक, अगली सुनवाई 4 जुलाई को
प्रधानमंत्री मोदी ने सेशल्स के राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत के बाद कहा कि भारत और सेशल्स हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम एक-दूसरे के अधिकारों की मान्यता के आधार पर एजम्प्शन आईलैंड परियोजना पर मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करे