संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से, तीन तलाक सहित कई विधेयकों के पास होने की उम्मीद

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 25, 2018 01:54 PM2018-06-25T13:54:13+5:302018-06-25T14:03:21+5:30

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 10 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सोमवार को बताया कि राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Monsoon session of Parliament to be held from 18th July till 10th August | संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से, तीन तलाक सहित कई विधेयकों के पास होने की उम्मीद

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से, तीन तलाक सहित कई विधेयकों के पास होने की उम्मीद

नई दिल्ली, 25 जून। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 10 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सोमवार को बताया कि राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। 18 कार्य दिवसों के सत्र के दौरान सरकार तीन तलाक और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित समेत कई अन्य विधेयकों को लाने पर जोर दे सकती है। 


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नई दिल्ली में हुई संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के दौरान मानसून सत्र को बुलाने के लिए चर्चा की गई थी। इस दौरान 18 जुलाई से मानसून सत्र शुरू करने की सिफारिश की गई। 

संसदीय समिति की बैठक में लिए गए इस निर्णय के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब आधिकारिक तौर पर सत्र बुलाएंगे। समिति की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा और इस सत्र में 18 दिनों तक काम-काज होगा।   

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करे

Web Title: Monsoon session of Parliament to be held from 18th July till 10th August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे