3 घंटे में 7 बार गले मिले PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प, 9 बार मिलाया हाथ

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2020 06:35 AM2020-02-26T06:35:43+5:302020-02-26T06:35:43+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित ट्रम्प के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित किया था। 130 हेक्टेयर में फैले राष्ट्रपति भवन में जगमग रोशनी के बीच राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया के स्वागत में दरबार हॉल तक जानेवाली सीढि़यों पर राष्ट्रपति के अंगरक्षक खड़े थे।

PM narendra Modi and President Donald Trump hugged 7 times in 3 hours, 9 times shook hands | 3 घंटे में 7 बार गले मिले PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प, 9 बार मिलाया हाथ

मोदी को 'प्रिय मित्र' कहकर संबोधित करनेवाले ट्रम्प से भारतीय प्रधानमंत्री अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के दौरान 6 बार गले मिले। 

Highlights36 घंटे की यात्रा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार रात स्वदेश रवाना हो गए। नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज तीन घंटे में 7 बार गले मिले और 9 बार हाथ मिलाया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  द्वारा आयोजित रात्रिभोज के बाद 36 घंटे की यात्रा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार रात स्वदेश रवाना हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार रात कहा, ''भारत यात्रा के ये दो दिन बहुत खास रहे। मैं भारत से प्यार करता हूं। मैं भारतीयों का सम्मान करता हूं। हम फिर आएंगे, फिर आएंगे। इन शानदार दो दिन में बहुत काम हुआ। दो दिन बहुत लाभप्रद रहे। दोनों देश व्यापार और सैन्य समझौतों पर काम कर रहे हैं। भारत आना एक अद्भुत अनुभव है, जिसने काफी कुछ सिखाया।'' 

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज तीन घंटे में 7 बार गले मिले और 9 बार हाथ मिलाया। मोदी को 'प्रिय मित्र' कहकर संबोधित करनेवाले ट्रम्प से भारतीय प्रधानमंत्री अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के दौरान 6 बार गले मिले। 

अहमदाबाद विमानतल पर उतरते ही पहली बार मोदी ने उन्हें गले लगाया था। 22 बार ट्रम्प का नाम लिया 'नमस्ते ट्रम्प' के दौरान मोटेरा स्टेडियम में मोदी और ट्रम्प 53 मिनट 12 सेकंड ठहरे। ट्रम्प ने 27 मिनट, मोदी ने दो बार मेन 21 मिनट भाषण दिया। मोदी ने अपने भाषण में 41 बार भारत और 29 बार अमेरिका शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने 22 बार ट्रम्प का नाम लिया। ट्रम्प ने 50 बार इंडिया और 23 बार अमेरिका का नाम लिया। उन्होंने मोदी का नाम 13 बार पुकारा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित ट्रम्प के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित किया था। 130 हेक्टेयर में फैले राष्ट्रपति भवन में जगमग रोशनी के बीच राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया के स्वागत में दरबार हॉल तक जानेवाली सीढि़यों पर राष्ट्रपति के अंगरक्षक खड़े थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता ने दोनों का रस्मी स्वागत किया और उन्हें अंदर लेकर गए। कोविंद और ट्रम्प ने गौतम बुद्ध की पांचवीं सदी की प्रतिमा के समक्ष तस्वीर खिंचवाई।

इसके बाद आधिकारिक बातचीत हुई, जिसमें कोविंद ने कहा, ''भारत-अमेरिका संबंधों के महत्व का आकलन इस बात से ही किया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। अमेरिका अजीज दोस्त है और भारत दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारी मजबूत लोकतांत्रिक पहचान हमें जोड़ती है। 

अमेरिका की सतत आर्थिक समृद्धि और भू राजनीतिक नेतृत्व भारत के हित में है। इसी तरह भारत की बढ़ती राजनीतिक, आर्थिक एवं सैन्य छाप क्षेत्र में तथा दुनियाभर में भी अमेरिका के हित में होगी।'' ये थे व्यंजन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुए रात्रिभोज में कई पकवान थे। इनमें धनिये का शोरबा, पालक पापड़ी के साथ आलू टिक्की, जखरेज जमीन (सब्जियों के रस में पकाई गई मौसमी सब्जियां) और दाल रायसीना शामिल थे। रात्रिभोजन में कई मांसाहारी व्यंजन और मिठाइयां भी थीं। 

ये हस्तियां थीं मौजूद रात्रिभोज में उपराष्ट्रपति एम। वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कई मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ ही चार राज्यों के मुख्यमंत्री- सर्वानंद सोनोवाल (असम), मनोहरलाल खट्टर (हरियाणा), बीएस येदियुरप्पा (कर्नाटक) और के चंद्रशेखर राव (तेलंगाना) शामिल हुए। भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत, विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी, बैंकर कोटक महिंद्रा, संगीतकार एआर रहमान समेत अन्य हस्तियों ने भी रात्रिभोज में शिरकत की।

पीएम मोदी ने कहा, 'अद्भुत यात्रा रही' अमेरिकी राष्ट्रपति की स्वदेश रवानगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका और प्रथम महिला मेलानिया का शुक्रिया अदा किया। मोदी ने कहा, ''हमने द्विपक्षीय संबंधों की जमीन काफी मजबूत कर ली है। यह यात्रा 'अद्भुत' रही। मैं खुश हूं कि उन्होंने भारत की संस्कृति और सत्कार का अलग-अलग रूप देखा। भारत के लोगों ने बेहद गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

Web Title: PM narendra Modi and President Donald Trump hugged 7 times in 3 hours, 9 times shook hands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे