PM Narendra Modi In Bahrain Updates: बहरीन में पीएम मोदी ने कहा- दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में है 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2019 09:58 PM2019-08-24T21:58:18+5:302019-08-24T21:58:18+5:30

PM Narendra Modi addressing Indian community in Bahrain live news updates: बहरीन पहुंचे हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने की। मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। वार्ता से पहले मोदी का यहां अल गुदैबिया पैलेस में भव्य स्वागत किया गया।

PM Narendra Modi addressing Indian community in Bahrain live news updates | PM Narendra Modi In Bahrain Updates: बहरीन में पीएम मोदी ने कहा- दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में है 

PM Narendra Modi In Bahrain Updates: बहरीन में पीएम मोदी ने कहा- दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में है 

Highlights मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।बहरीन के शाह के साथ बातचीत के बाद मोदी रविवार को खाड़ी क्षेत्र के सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार के औपचारिक शुभारंभ के साक्षी बनेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीबहरीन के शाह हमद बिन इसा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता करने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। मोदी की बहरीन की यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने लोगों को भारतीय लोगों को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि आज भी यहां के प्रधानमंत्री आपकी तारीफ कर रहे थे। तारीफ आपकी हो रही थी और सीना मेरा चौड़ा हो रहा था। 

उन्होंने कहा कि भारतीयों की ईमानदारी, निष्ठा, कर्मशीलता और यहां के सामाजिक आर्थिक जीवन में आपके योगदान को लेकर यहां अपार सद्भावना है। आपने अपनी मेहनत से यहां अपने लिए जगह बनाई है। इस Goodwill को हमें और मजबूत करना है। 

इससे पहले बहरीन पहुंचे हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने की। मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। वार्ता से पहले मोदी का यहां अल गुदैबिया पैलेस में भव्य स्वागत किया गया। बहरीन के शाह के साथ बातचीत के बाद मोदी रविवार को खाड़ी क्षेत्र के सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार के औपचारिक शुभारंभ के साक्षी बनेंगे। मोदी फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे चरण में यहां पहुंचे। 

वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा खत्म करके यहां पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात में उन्होंने अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से वार्ता की और दोनों देशों के बीच व्यापार तथा सांस्कृतिक संबंध बेहतर करने के कदमों पर चर्चा की। 

मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया। अबु धाबी के शहजादे, मोदी को हवाईअड्डे तक छोड़ने गए। बहरीन से मोदी का रविवार को जी7 शिखर बैठक में शामिल होने के लिए फ्रांस लौटने का कार्यक्रम है।

Web Title: PM Narendra Modi addressing Indian community in Bahrain live news updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे