पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में किया नई शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्‍लेख, कहा- नौकरी करने वाला बनाने के बजाए नौकरी देने वाला बनाने पर है जोर

By सुमित राय | Published: August 1, 2020 06:31 PM2020-08-01T18:31:17+5:302020-08-01T18:35:34+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों को संबोधित किया।

PM Narendra Modi addresses students participating in the Smart India Hackathon 2020 | पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में किया नई शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्‍लेख, कहा- नौकरी करने वाला बनाने के बजाए नौकरी देने वाला बनाने पर है जोर

पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में नई शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्‍लेख किया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में 'नौकरी मांगने वाले' के बजाए 'नौकरी सृजन करने वाला' बनाने पर जोर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि नई नीति में 'नौकरी मांगने वाले' के बजाए 'नौकरी सृजन करने वाला' बनाने पर जोर दिया गया है। नई शिक्षा नीति में अंतर-विषय अध्ययन पर जोर दिया गया है, इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि छात्र क्या सीखना चाहते हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में भारत को प्रभावी भूमिका निभाने के लिए तेजी से बदलाव लाने होंगे। भारत की शिक्षा प्रणाली में अब व्यवस्थित सुधार हो रहा है, शिक्षा के प्रयोजन और विषय-वस्तु में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को बेहतर जीवन देने के लिए 'जीवन की सुगमता' का लक्ष्य हासिल करने में युवा वर्ग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते सभी एडिशन में मुझको शामिल होने का अवसर मिला है। आपको जानने, सुनने और समझने का अवसर मिला है। आज मैं कह सकता हूं कि देश के युवा को देश की चुनौतियों से जोड़ने और उनके इनोवेट‍िव आधारित शल्‍यूशन तैयार करने के जिस लक्ष्‍य को लेकर हम चले थे। उसमें आप सभी युवा प्रतिभागियों ने बड़ा योगदान दिया है। इसमें हम कामयाब हुए हैं। 

यहां देखें पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा संबोधन

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के संकट काल में Smart India Hackathon 2020 का आयोजन ही बड़ी उपलब्‍ध‍ि की बात है। यदि बाढ़ पर नियंत्रण के लिए हम कोई तकनीक विकसित कर पाएं तो यह बहुत बड़ी कामयाबी होगी।

Web Title: PM Narendra Modi addresses students participating in the Smart India Hackathon 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे