'शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता' पर वेबिनार में बोले पीएम मोदी- शहरी विकास में अहम भूमिका निभाते हैं अर्बन प्लानिंग और अर्बन गवर्नेंस

By मनाली रस्तोगी | Published: March 1, 2023 10:51 AM2023-03-01T10:51:14+5:302023-03-01T10:51:30+5:30

'शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता' पर वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जो नए शहर विकसित हो रहे हैं, वे 21वीं सदी में भारत की एक नई पहचान बनाएंगे।

PM Narendra Modi addresses post-budget webinar on Urban Planning Development and Sanitation | 'शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता' पर वेबिनार में बोले पीएम मोदी- शहरी विकास में अहम भूमिका निभाते हैं अर्बन प्लानिंग और अर्बन गवर्नेंस

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 'शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता' पर वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जो नए शहर विकसित हो रहे हैं, वे 21वीं सदी में भारत की एक नई पहचान बनाएंगे। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भारत के तेजी से शहरीकरण के साथ यह महत्वपूर्ण है कि बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाए जो कि भविष्य के अनुकूल हो।

अपनी बात को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अर्बन प्लानिंग और अर्बन गवर्नेंस दोनों ही शहरी विकास में अहम भूमिका निभाते हैं और शहरी विकास के लिए हमारा विजन नए शहरों का विकास और पुराने शहरों में सुविधाओं का उन्नयन है। शहरी नियोजन और शहरी प्रशासन के विशेषज्ञों को नवीन विचारों के साथ सामने आना चाहिए, जीआईएस आधारित मास्टर प्लानिंग, कुशल मानव संसाधन, या क्षमता निर्माण।"

'शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता' पर वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज वेस्ट को प्रोसेस कर शहरों को कचरे के पहाड़ से मुक्त करने का काम किया जा रहा है। शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण स्तंभ परिवहन योजना है। हरित गतिशीलता, सड़कों का चौड़ीकरण और ऊंची सड़कें कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें अपनी परिवहन योजना में शामिल करना है।"

Web Title: PM Narendra Modi addresses post-budget webinar on Urban Planning Development and Sanitation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे