आज से पांच दिन के विदेशी दौरे पर रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 16, 2018 09:32 AM2018-04-16T09:32:24+5:302018-04-16T09:32:24+5:30

स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह व्यापार, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा समेत अनेक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी को लेकर आशान्वित हैं। 

PM Narendra Modi 5 day visit to sweden and UK starts today, here is all you need to know | आज से पांच दिन के विदेशी दौरे पर रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

आज से पांच दिन के विदेशी दौरे पर रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली, 16 अप्रैलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को स्वीडन और ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। अपनी यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंचे। स्वीडन में अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। 20 अप्रैल को स्वदेश वापसी के दौरान कुछ देर के लिए बर्लिन में भी ठहरेंगे। स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह व्यापार, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा समेत अनेक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी को लेकर आशान्वित हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी की पांच दिवसीय दौरे से जुड़ी बड़ी बातें और पूरा कार्यक्रमः-

- अपनी यात्रा के पहले चरण में मोदी स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंचेंगे जहां वह प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन से व्यापक वार्ता करेंगे तथा भारत नोर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोनों प्रधानमंत्री मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

- प्रधानमंत्री मोदी ने फेसबुक पर लिखा , ‘‘भारत और स्वीडन के बीच दोस्ताना रिश्ता है। हमारी साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों तथा खुले, समावेशी एवं नियमों की बुनियाद पर टिकी वैश्विक व्यवस्था के प्रति कटिबद्धता पर आधारित है। स्वीडन हमारे विकास पहलों में एक मूल्यवान साझेदार है।’’

- पीएम मोदी ने कहा कि वह और लोफवेन दोनों देशों के शीर्ष कारोबारी नेताओं से संवाद करेंगे तथा व्यापार एवं निवेश, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा एवं स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग का भावी रोडमैप तैयार करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह स्वीडन के नरेश कार्ल सोलहवें गुस्ताफ से भी मिलेंगे। 

- भारत और स्वीडन मिलकर मंगलवार को स्टॉकहोम में भारत नोर्डिक सम्मेलन आयोजित करेंगे जिसमें फिनलैंड, नार्वे, डेनमार्क और आईसलैंड के प्रधानमंत्रियों के हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ प्रौद्योगिकियों, पर्यावरण हल, बंदरगाह आधुनिकीकरण, कोल्ड चेन, कौशल विकास और नवोन्मेष में नोर्डिक देशों की ताकत का लोहा पूरा विश्व मान चुका है।

- स्वीडन से पीएम मोदी मंगलवार को ब्रिटेन जायेंगे जहां वह अपनी ब्रिटिश समकक्ष टेरीजा मे के साथ द्विपक्षीय भेंटवार्ता के अलावा राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षो की बैठक में हिस्सा लेंगे।

- पीएम मोदी ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘लंदन की मेरी यात्रा दोनों देशों को इस बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी में एक नयी गति पैदा करने का एक मौका प्रदान करती है। मैं स्वास्थ्य, नवोन्मेष, डिजिटलीकरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्वच्छ ऊर्जा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में भारत ब्रिटेन साझेदारी बढ़ाने पर बल दूंगा।’’ 

PTI Bhasha Inputs

English summary :
PM Modi on 5 day tour to Sweden and UK begins today, Know his full schedule. Before traveling to Sweden and Britain, PM Modi said that he is optimistic about a strong partnership between the two countries in many areas including trade, investment and clean energy.


Web Title: PM Narendra Modi 5 day visit to sweden and UK starts today, here is all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे