भारत-नेपाल के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आधे समय में यह बनकर हुई तैयार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 10, 2019 01:06 PM2019-09-10T13:06:08+5:302019-09-10T13:14:01+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दक्षिण एशिया की पहला क्रॉस बॉर्डर पाइप पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइपलाइन का उद्घाटन किया।

PM Narend Modi inaugurates Motihari-Amlekhganj (Nepal) petroleum product pipeline with KP Sharma Oli | भारत-नेपाल के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आधे समय में यह बनकर हुई तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर कॉस बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का किया उद्घाटन। (Image Courtesy: Twitter/@BJP4India)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिया पहली क्रॉस बॉर्डर पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइपलाइन का उद्घाटन किया।पीएम ने कहा, ''जितनी अपेक्षा थी, उससे आधे समय में यह बन कर तैयार हुई है। इसका श्रेय आपके नेतृत्व को, नेपाल सरकार के सहयोग को और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दक्षिण एशिया की पहला क्रॉस बॉर्डर पाइप पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइपलाइन का उद्घाटन किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर कहा, ''मुझे खुशी है कि हमारी संयुक्त कोशिशों से हमारे द्विपक्षीय संबंध प्रगति कर रहे हैं और आज हम मोरिहारी-अमलेखगंज में आज हम मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन के संयुक्त उद्घाटन में भाग ले रहे हैं।''


उन्होंने आगे कहा, ''विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सक्रिय बनाने और नए क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हमने नए अवसरों का लाभ उठाया है। हमारे संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य है कि हमारे लोगों को लाभ मिले, उनका विकास हो।

पिछले साल हमने संयुक्त रूप से पशुपतिनाथ धर्मशाला और आईपीसी बीरगंज का उद्घाटन किया था। यह बहुत संतोष का विषय है कि दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है।

जितनी अपेक्षा थी, उससे आधे समय में यह बन कर तैयार हुई है। इसका श्रेय आपके नेतृत्व को, नेपाल सरकार के सहयोग को और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है।

पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच उच्चतम राजनीतिक स्तर पर अभूतपूर्व नज़दीकी आई है और नियमित सम्पर्क रहा है। 

पिछले डेढ़ वर्षों में, मेरे मित्र प्रधानमंत्री ओली जी और मैं 4 बार मिल चुके हैं।''

Web Title: PM Narend Modi inaugurates Motihari-Amlekhganj (Nepal) petroleum product pipeline with KP Sharma Oli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे