पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप, 'जय श्रीराम कहने वालों को दीदी भेज रही हैं जेल'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 6, 2019 03:32 PM2019-05-06T15:32:21+5:302019-05-06T15:32:21+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्क्सवादी नेता सीताराम येचुरी पर तंज करते हुए कहा, सीताराम येचुरी तो अपने नाम में इस्तेमाल होने वाले  'सीता-राम,' शब्दों का मतलब ही नहीं समझ पाए, इसलिए वो इन शब्दों का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने रामायण और महाभारत का अपमान किया है।

PM Naredra modi rally in west Bengal says Didi is arresting those who are chanting 'Jai Sri Ram' ls polls 2019 | पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप, 'जय श्रीराम कहने वालों को दीदी भेज रही हैं जेल'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, लगता है कि दीदी कुछ ज्यादा ही बौखला गईं है कि इनको भगवान के नाम से भी दिक्कत है।लोकसभा चुनाव 2019: पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के कई जगहों पर रैली कर रहे हैं। लेकिन इन सभी रैलियों में पीएम मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधना नहीं भूल रहे हैं। रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'एक चुनावी सभा में दीदी (ममता बनर्जी) ने कहा कि बीजेपी ने भगवान राम को पोलिंग एजेंट बनाया है। मैं आज दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं। भगवान राम हमारी रगो में हैं, हमारे संस्कारों में हैं।'' पीएम मोदी ने कहा, 'श्री राम' हमारी प्रेरणा हैं, प्रतिज्ञा हैं और इसलिए हम राष्ट्रवाद में विश्वास करते हैं। 

झारग्राम में रैली करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''दीदी ने जय श्रीराम का अभिवादन करने भर से ही लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या? अरे दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा।''

पीएम मोदी ने कहा, लगता है कि दीदी कुछ ज्यादा ही बौखला गईं है कि इनको भगवान के नाम से भी दिक्कत है। हालत तो ये हो गई है कि जय श्रीराम कहने वालों को दीदी जेल में डलवा दे रही हैं।''

पीएम मोदी ने मार्क्सवादी नेता सीताराम येचुरी पर तंज करते हुए कहा, सीताराम येचुरी तो अपने नाम में इस्तेमाल होने वाले  'सीता-राम,' शब्दों का मतलब ही नहीं समझ पाए, इसलिए वो इन शब्दों का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने रामायण और महाभारत का अपमान किया है। 

पीएम मोदी आज (6 मई) को फोनी चक्रवात को लेकर ओडिशा दौरे पर गए थे। पीएम मोदी को राज्यपाल गणेशी लाल, सीएम नवीन पटनायक लेने पहुंचे थे। पीएम ने राज्य में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पीएम मोदी यहां राहत कार्यों की समीक्षा भी की। पीएम मोदी ने यहां ऐलान किया है कि ओडिशा को एक हजार करोड़ की मदद केन्द्र सरकार की ओर जाएगी। इसके साथ ही मृतकों के परिजन को 2 -2  लाख के मुआवजे की घोषणा भी की है। पीएम मोदी ने कहा, भारत सरकार की ओर से पहले ही 381 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी है। 1000 करोड़ रुपये और रिलीज किए जाएंगे। 

लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान आज यानी 6 मई को है। पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।

Web Title: PM Naredra modi rally in west Bengal says Didi is arresting those who are chanting 'Jai Sri Ram' ls polls 2019