कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता ने उन्हें वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया: जितेंद्र सिंह
By भाषा | Updated: October 7, 2021 23:32 IST2021-10-07T23:32:17+5:302021-10-07T23:32:17+5:30

कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता ने उन्हें वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया: जितेंद्र सिंह
नयी दिल्ली, सात अक्टूबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता ने उन्हें वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया।
मोदी के सरकार के प्रमुख के रूप में 20 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में ''पोस्टकार्ड टू पीएम'' कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सिंह ने यहां रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में एक समारोह को संबोधित करते हुए नए मानक स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की।
मोदी ने बृहस्पतिवार को सरकार के मुखिया के तौर पर 20 साल पूरे कर लिए, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 13 साल से अधिक का समय शामिल है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि सरकार के मुखिया के रूप में मोदी की यात्रा दृढ़ता और समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।