सेना दिवस पर पीएम मोदी का ट्वीट, भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान, सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 15, 2020 12:25 PM2020-01-15T12:25:53+5:302020-01-15T12:25:53+5:30

सेना दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।

PM Modi's tweet on Army Day, Salute to India's army mother Bharati's peace and grace, soldiers' indomitable courage, valor and valor | सेना दिवस पर पीएम मोदी का ट्वीट, भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान, सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम

पीएम ने कहा कि देश के सैनिक पर हमें नाज है। 

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दी।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ माघ बिहू आशा और समृद्धि का पर्व है।

आज सेना दिवस है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर देश के सैनिकों को सलाम किया। पीएम ने कहा कि देश के सैनिक पर हमें नाज है। 

सेना दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दी और कामना की कि ये पर्व अपने साथ सभी के लिए सेहत और समृद्धि लेकर आएं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ माघ बिहू आशा और समृद्धि का पर्व है।

इस अवसर पर मैं सभी लोगों खास तौर पर असम की बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं। कामना करता हूं कि यह विशेष अवसर समाज में आनंद की भावनाएं बढ़ाए।’’ हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति सूर्य को समर्पित पर्व है।

वहीं माघ बिहू सालाना फसल कटने की खुशी में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को प्रकृति के रंगों से सराबोर, परंपरा और संस्कृति से भरे मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं।’’ पोंगल सूर्य देवता को समर्पित चार दिन का त्योहार है, यह फसल कटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ पोंगल की सभी को बधाई। कामना करता हूं कि यह त्योहार सभी के जीवन को समृद्धि से भर दे। सभी को अच्छा स्वास्थ्य मिले।’’

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान हटाए जाने के फैसले को ‘ऐतिहासिक कदम’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि इसका, ‘पश्चिमी पड़ोसी’ द्वारा छेड़े गये छद्म युद्ध पर असर पड़ा है।

उन्होंने करियप्पा परेड मैदान में 72वें सेना दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि सशस्त्र बल आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त’ नहीं करते। नरवणे ने कहा, ‘‘ आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को जवाब देने के लिए हमारे पास कई विकल्प हैं और हम उनका इस्तेमाल करने में हिचकिचाएंगे भी नहीं।’’

उन्होंने कहा- 'आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी।' किसी भी हमले की संभावना पर पूरी तरह से हमारी नजर बनी हुई है। हम हर तरह की स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Web Title: PM Modi's tweet on Army Day, Salute to India's army mother Bharati's peace and grace, soldiers' indomitable courage, valor and valor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे