पीएम मोदी का ट्वीट- ‘आरोग्य सेतु’ से जुड़िए, कोरोना महामारी को दूर भगाइए

By भाषा | Published: April 8, 2020 08:16 PM2020-04-08T20:16:13+5:302020-04-08T20:16:13+5:30

मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नज़र में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है: PM मोदी

PM Modi's tweet Join 'Arogya Setu' drive away Corona epidemic | पीएम मोदी का ट्वीट- ‘आरोग्य सेतु’ से जुड़िए, कोरोना महामारी को दूर भगाइए

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रौद्योगिक के जरिये महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। (photo-ani)

Highlightsसरकार ने 2 अप्रैल को यह मोबाइल एप पेश किया था जो लोगों को कोरोना के खतरों का मूल्यांकन करने में मदद पहुंचाता है।उन्होंने कुछ लिंक भी साझा किये जहां से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोगों से ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की अपील करते हुए कहा कि यह कोविड-19 खिलाफ देश की लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम है।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रौद्योगिक के जरिये महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। जब ज्यादा से ज्यादा से लोग इनका उपयोग करते हैं, इससे इसका प्रभाव बढ़ता है। उन्होंने कुछ लिंक भी साझा किये जहां से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। गौरतलब है कि सरकार ने 2 अप्रैल को यह मोबाइल एप पेश किया था जो लोगों को कोरोना के खतरों का मूल्यांकन करने में मदद पहुंचाता है।

कोविड-19 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को करेंगे मुख्यमंत्रियों से संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और कोरोना वायरस फैलने, लॉकडाउन एवं इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कई राज्य एवं अनेक विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च को लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।

सूत्रों ने बताया है कि सरकार कुछ राज्यों और विशेषज्ञों के लॉकडाउन को बढ़ाने के आग्रह की समीक्षा कर रही है। लॉकडाउन लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के मुद्दे बुधवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा की और कहा कि देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ जैसी है और कड़े निर्णय लेने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार की प्राथमिकता हर व्यक्ति के जीवन को बचाने की है।

विपक्ष एवं अन्य दलों के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ हमें अवश्य ही सतर्क रहना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है। इससे पहले 2 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद के दौरान मोदी ने उनसे लॉकडाउन से ‘क्रमवार’ तरीके से बाहर आने के बारे में सुझाव मांगा था। 

Web Title: PM Modi's tweet Join 'Arogya Setu' drive away Corona epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे