बल्ला कांड के बाद PM मोदी का सख्त संदेश, कहा- अक्खड़पन और दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

By भाषा | Published: July 3, 2019 05:52 AM2019-07-03T05:52:53+5:302019-07-03T05:52:53+5:30

प्रधानमंत्री ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का सुझाव दिया है, उन्होंने इस पर हामी भरी। रूडी ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि अगर कोई इस तरह का व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने अपनी भावनाओं को स्पष्ट किया।’’

PM Modi's strict message after akash vijayvargiya case, abusive behavior will not be tolerated | बल्ला कांड के बाद PM मोदी का सख्त संदेश, कहा- अक्खड़पन और दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

बल्ला कांड के बाद PM मोदी का सख्त संदेश, कहा- अक्खड़पन और दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कड़ा संदेश देते हुए भाजपा नेताओं से कहा कि अक्खड़पन और दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।उन्होंने कहा, ‘‘मनमानी नहीं चलेगी।’’ भाजपा सांसद और प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने मोदी के हवाले से पत्रकारों से कहा कि इस तरह का व्यवहार ‘‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’’ है। मोदी ने भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का आचरण अस्वीकार्य है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कड़ा संदेश देते हुए भाजपा नेताओं से कहा कि अक्खड़पन और दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और एक सरकारी अधिकारी पर हमला करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय के आचरण को ‘‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’’ बताया।

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा, ‘‘जो भी हो, वह किसी का भी बेटा हो... इस तरह का अक्खड़पन, दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और इस तरह के आचरण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मनमानी नहीं चलेगी।’’ भाजपा सांसद और प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने मोदी के हवाले से पत्रकारों से कहा कि इस तरह का व्यवहार ‘‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’’ है।

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का सुझाव दिया है, उन्होंने इस पर हामी भरी। रूडी ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि अगर कोई इस तरह का व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने अपनी भावनाओं को स्पष्ट किया।’’ पार्टी नेताओं ने संकेत दिये है कि भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई विधायक आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है।

पार्टी आकाश की जेल से रिहाई का जश्न मनाने वाले स्थानीय नेताओं को भी यह नोटिस जारी कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का आचरण अस्वीकार्य है। क्रिकेट बैट से अधिकारियों पर हमले के बाद अपने बचाव में आकाश ने ‘‘पहले निवेदन, फिर आवेदन, फिर दनादन’’ संबंधी टिप्पणी की थी। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने इसका भी जिक्र किया था।

पार्टी के एक नेता ने मोदी के हवाले से कहा, ‘‘अगर कोई गलती करता है तो उसमें पश्चाताप की भावना भी होनी चाहिए।’’ आकाश ने पिछले सप्ताह इंदौर में जर्जर इमारत ढ़हाने के एक अभियान के दौरान क्रिकेट बैट से नगर निगम के एक अधिकारी पर हमला किया था और उनकी कार्रवाई कैमरे में कैद हो गई थी। वीडियो की फुटेज वायरल हो गई थी जिससे विवाद पैदा हो गया था। विधायक ने अपनी कार्रवाई का बचाव किया था और माफी मांगने से इनकार कर दिया था। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में मध्य प्रदेश की एक अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से पार्टी का नाम खराब होता है और यह अस्वीकार्य हैं। विधायक के पिता कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं और जब मोदी ने घटना की निंदा की तब वह बैठक में उपस्थित थे। मोदी की अगुवाई में लोकसभा चुनाव, 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ मिली जीत के बाद पार्टी के संसदीय दल की पहली बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने मोदी को सम्मानित किया।

संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी उन्हें सम्मानित किया। जोशी ने कहा कि मोदी छह जुलाई को वाराणसी से भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस दौरान पूरे देश में हर मतदान केन्द्र पर कम से कम पांच पेड़ लगाए जाने चाहिए।

मोदी ने वृक्षारोपण अभियान को रामायण में उल्लेखित ‘पंचवटी’ का नाम दिया है। यह वह स्थान था जहां भगवान राम, सीता और लक्ष्मण 14 वर्ष वनवास के दौरान रूके थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘संसदीय दल की एक शानदार बैठक आज हुई। कई मुद्दों पर चर्चा की गई। आगे एक सार्थक सत्र की उम्मीद है।’’

जोशी ने बताया कि अपने संबोधन में मोदी ने पार्टी सांसदों से संसद सत्र में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। मोदी ने कहा कि उन्हें (सांसदों) लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए ताकि वे जान सकें कि उन्होंने जनता के लिए जो किया है उसके लिए उन्हें जाना जाता है। उन्होंने लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पेश किए जाने के दौरान पार्टी सांसदों की कम उपस्थिति को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। मोदी वाराणसी से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि शाह तेलंगाना में और अन्य वरिष्ठ नेता देश के अन्य हिस्सों में इसकी शुरुआत करेंगे। छह जुलाई को भाजपा के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। 

Web Title: PM Modi's strict message after akash vijayvargiya case, abusive behavior will not be tolerated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे