पाकिस्तान के रास्ते नहीं गुजरेगा पीएम मोदी का विमान, ओमान-ईरान होकर जाएंगे बिश्केक

By स्वाति सिंह | Published: June 12, 2019 02:41 PM2019-06-12T14:41:55+5:302019-06-12T15:15:23+5:30

13-14 जून को होने वाले  शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाने वाले हैं। इससे पहले खबर थी कि पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के रास्ते बिश्केक जाएगा। 

PM Modi's plane will not travel to Pakistan, he will go Bishkek via Oman-Iran | पाकिस्तान के रास्ते नहीं गुजरेगा पीएम मोदी का विमान, ओमान-ईरान होकर जाएंगे बिश्केक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

Highlightsभारत ने पाकिस्तान से बिश्केक जाने के लिए मोदी के विमान को उसके वायुक्षेत्र से गुजरने देने का अनुरोध किया था।पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध को ‘‘सैद्धांतिक’’ मंजूरी भी दे दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पाकिस्तान के रास्ते किर्गिस्तान नहीं जाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि वीवीआईपी विमान ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों से किर्गिस्तान के बिश्केक जाएगा। 

भारत ने पाकिस्तान से बिश्केक जाने के लिए मोदी के विमान को उसके वायुक्षेत्र से गुजरने देने का अनुरोध किया था। पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध को ‘‘सैद्धांतिक’’ मंजूरी भी दे दी थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने वीवीआईपी विमान द्वारा बिश्केक जाने के लिए मार्ग लिए दो विकल्पों पर गौर किया था। अ

अब फैसला लिया गया है कि वीवीआईपी विमान बिश्केक जाने के लिए ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों से यात्रा करेगा।’’ वह बिश्केक जाने के लिए प्रधानमंत्री के विमान द्वारा चुने जाने वाले रास्ते के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को बिश्केक रवाना हो गए।

Web Title: PM Modi's plane will not travel to Pakistan, he will go Bishkek via Oman-Iran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे