Independence Day पर पीएम मोदी का ध्वजारोहण व भाषण, लाल किले से सीधा Live Video

By जनार्दन पाण्डेय | Published: August 15, 2018 07:28 AM2018-08-15T07:28:09+5:302018-08-15T07:37:43+5:30

Happy Independence Day: भारत की आजादी के 71 सालों का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है।

PM Modi's flag hoisting and speech on Independence Day, Live video streaming Red Fort | Independence Day पर पीएम मोदी का ध्वजारोहण व भाषण, लाल किले से सीधा Live Video

लाल किले के प्राचीर पर ध्वज को फहराने के बाद तिरंगे को सलामी देते प्रधानमंत्री।

नई दिल्ली, 15 अगस्तः भारत की आजादी के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वज फहराकर देशवासियों को संबोध‌ित कर रहे हैं। इस अवसर का लाल किले से सीधा प्रसारण वीडियो में देखिए। साल 2014 में देश में बहुमत वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के बाद यह पांचवां मौका है जब प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस समारोहों की दूरदर्शन की कवरेज की शुरुआत एक देशभक्ति गाने से होगी जिसे गायक शंकर महादेवन ने गाया है और पहली बार लाल किले की प्राचीर से एंकर (प्रस्तोता) समारोह की प्रस्तुति करेंगे।

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि शेखर वेमपति ने बताया, ‘‘हम सामान्य तौर पर जो कुछ करते हैं, वह टीवी और यूट्यूब पर सीधा प्रसारित होगा....हम गूगल सर्च के होमपेज पर भी लाइवस्ट्रीम उपलब्ध कराएंगे।’’ वेमपति ने कहा, ‘‘जब लोग स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कोई चीज तलाशेंगे तो लाइवस्ट्रीम शीर्ष पर उनके पेज पर नजर आएगा। इससे लाइवस्ट्रीम को देखने वालों की संख्या और उस तक पहुंच में भारी इजाफा होगा।’’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया गया था। वेमपति ने कहा, ‘‘लाइवस्ट्रीमिंग पिछले कुछ समय से चल रहा है। पिछले साल 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा था, गणतंत्र दिवस में 30-40 लाख लोगों ने इसे देखा था। यह सामान्य रुझान है। इससे यह और ऊंचे स्तर तक जाएगा।’’ 

इस अवसर पर दिल्ली की सीमाओं को सील किया गया है मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग को खाली करा लिया गया है। लगभग 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। पिछले साल, प्रधानमंत्री जब स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे तो एक काली पतंग मंच के सामने आकर गिरी थी। लेकिन इस बार ऐसा कुछ ना हो इसके पूरे इंतजामात कर लिए गए हैं।  

Web Title: PM Modi's flag hoisting and speech on Independence Day, Live video streaming Red Fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे