6 किमी लंबे रोड शो में वाराणसी के इन रास्तों से गुजरेंगे पीएम मोदी, जानिए दो दिन का पूरा कार्यक्रम

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 25, 2019 09:06 AM2019-04-25T09:06:41+5:302019-04-25T09:17:37+5:30

Lok Sabha Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (25 अप्रैल) को वाराणसी में रोड शो करेंगे और शुक्रवार (26 अप्रैल) को नामांकन दाखिल करेंगे। जानें उनके दो दिवसीय वाराणसी दौरे का पूरा शिड्यूल...

PM Modi will go through this path of Varanasi at a 6 km long road show, complete two-day program | 6 किमी लंबे रोड शो में वाराणसी के इन रास्तों से गुजरेंगे पीएम मोदी, जानिए दो दिन का पूरा कार्यक्रम

6 किमी लंबे रोड शो में वाराणसी के इन रास्तों से गुजरेंगे पीएम मोदी, जानिए दो दिन का पूरा कार्यक्रम

Highlights2019 चुनाव के लिए पीएम मोदी ने एकबार फिर वाराणसी को ही अपना चुनावी क्षेत्र बनाया है।पीएम मोदी वाराणसी में 6 किमी लंबा मेगा रोड शो करेंगे जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत एनडीए के भी कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।

'मैं यहां आया नहीं हूं, मुझे मां गंगा ने बुलाया है'... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव में यह बात कही थी। अब 2019 चुनाव के लिए एकबार फिर उन्होंने वाराणसी को ही अपना चुनावी क्षेत्र बनाया है। पीएम मोदी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। शुक्रवार (26 अप्रैल) को पीएम मोदी नामांकन दाखिल करेंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन का फैसला किया है। गुरुवार (25 अप्रैल) को पीएम मोदी वाराणसी में 6 किमी लंबा मेगा रोड शो करेंगे जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत एनडीए के भी कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी के दो दिन का पूरा कार्यक्रम

गुरुवार दोपहर दो बजे पीएम मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जाएंगे। वहां दोपहर तीन बजे लंका में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पीएम मोदी का मेगा रोड शो शुरू होगा। लंका से गोदोलिया होते हुए दशाश्वमेघ घाट तक यह करीब 6 किमी लंबा रोड शो होगा। बीजेपी ने पूरे रोड शो में दौरान 101 'वेलकम प्वाइंट' बनाए हैं। इन्हें स्थानीय बीजेपी विधायक संचालित करेंगे। बीजेपी को इस रोड शो में करीब 6 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।

रोड शो समाप्त करने के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेघ घाट की 'गंगा आरती' में भाग लेगें। वो काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे। आरती के बाद वो होटल में क्षेत्र के 3000 प्रभावशाली लोगों से संवाद करेंगे।

26 अप्रैल की सुबह पीएम मोदी काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के संवाद की योजना है। इसके बाद वो अपना नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए कचेहरी जाएंगे। वाराणसी में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होंगे।

इन दिग्गजों के मौजूद रहने की उम्मीद

पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण के मौजूद रहने की उम्मीद है। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पीएम मोदी के वाहन के पीछे अलग-अलग वाहनों में मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा एनडीए के भी कई दिग्गजों के पहुंचने की उम्मीद है। इनमें शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बाद, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, जेडीयू के नीतीश कुमार, लोजपा के राम विलास पासवान शामिल हैं।

Web Title: PM Modi will go through this path of Varanasi at a 6 km long road show, complete two-day program